पति-पत्नी के आपसी झगड़े के बाद बिना बताए मायके चली गई पत्नी, पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - Smachar

Header Ads

Breaking News

पति-पत्नी के आपसी झगड़े के बाद बिना बताए मायके चली गई पत्नी, पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 कैमूर: पति-पत्नी के आपसी झगड़े के बाद पत्नी बिना बताए मायके चली गई। उसके बाद पति ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अखलासपुर गांव निवासी राजनाथ नोनिया के बेटे धीरज नोनिया (25) के रूप में हुई है।


स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार को पति-पत्नी में झगड़ा हुआ, जहां पत्नी बिना बताए मायके चली गई। इसी बात को लेकर पति ने मानसिक तनाव में आकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सुबह में बगल के लोग जब उनके घर गए तो देखा कि धीरज ने बिना दरवाजा बंद किए दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।  

फिर पुलिस को सूचना की गई, जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर शव का पंचनामा किया। उसके बाद सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

भभुआ थाना अध्यक्ष ने बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र के अखलासपुर में पति-पत्नी के विवाद में पति ने आत्महत्या कर ली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं