अवैध संबंध के शक पर पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला,दरिंदगी की हदें की पार
अवैध संबंध के शक पर पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला,दरिंदगी की हदें की पार
युवक ने पहले अपनी बीवी के हाथ-पैर को चारपाई से बांधकर बेरहमी से पीटा.ब्लेड से पत्नी को लहूलुहान,पत्नी की गला दबाकर हत्या कर. आरोपी खुद पुलिस चौकी पहुंच गया।यह दिल दहला देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ,जहांगीराबाद की बाल्मीकि बस्ती का है. कोतवाली क्षेत्र में नगर पालिका के संविदाकर्मी सचिन (35) ने अवैध संबंध के शह होने पर पत्नी मंजू को मौत के घाट उतार दिया आरोपी ने पहले चारपाई से हाथ पैर बांधकर मारपीट की और उसके बाद गला दबाकर मार डाला. महिला के शरीर पर ब्लेड से जख्म के निशान भी मिले हैं. पुलिस ने आरोपी पति सचिन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है
बताया जा रहा है कि सचिन की शादी लगभग 14 साल पहले दिल्ली के कन्हैया नगर क्षेत्र की रहने वाली युवती मंजू से हुई थी. वारदात के दौरान मृतका की तीन पुत्रियों में दो पढ़ाई के लिए स्कूल गई हुई थीं. घर में दंपति और उनकी 4 साल की बेटी थी. बताया जा रहा है कि सचिन को पत्नी के चरित्र पर शक करता था, जिसको लेकर विवाद हुआ था. चर्चा है कि आरोपी सचिन पत्नी की हत्या करने के बाद दिल्ली गेट पुलिस चौकी पहुंच गया और बोला कि साहब मैंने पत्नी की हत्या कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं