संपूर्णता अभियान के तहत जिला मुख्यालय चम्बा में एस्पिरेशनल कार्यक्रम का गुरुवार को आगाज हो गया है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

संपूर्णता अभियान के तहत जिला मुख्यालय चम्बा में एस्पिरेशनल कार्यक्रम का गुरुवार को आगाज हो गया है।

संपूर्णता अभियान के तहत जिला मुख्यालय चम्बा में एस्पिरेशनल कार्यक्रम का गुरुवार को आगाज हो गया है। 


चंबा : जितेन्द्र खन्ना )

केंद्र सरकार के दिशा- निर्देश अनुसार 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक संपूर्णता अभियान के तहत चलाए जा रहे इस कार्यक्रम का डीसी चम्बा मुकेश रेपसवाल ने विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने सर्वप्रथम राजकीय बालिका वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा तथा डीएवी पब्लिक स्कूल चम्बा के बच्चों द्वारा द्वारा आयोजित रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। तत्पश्चात उन्होंने बचत भवन चम्बा में आयोजित कार्यक्रम में संपूर्णता अभियान के उद्देश्यों तथा इस दिशा में जिला चम्बा में किए जा रहे प्रयासों के बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला चम्बा में संपूर्णता अभियान के इंडिकेटरों के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव पूर्व देखभाल, सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण देने, हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्तचाप की नियमित जांच करने, सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड्स मिलने तथा स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 4 जुलाई से 30 सितंबर 2024 तक शत प्रतिशत लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। मुकेश रेपसवाल ने कहा कि इन लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आशा कार्यकर्ताओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है जिन्होंने इससे पूर्व भी इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया है। इसके पश्चात डीसी ने उपस्थित लोगों को संपूर्णता अभियान के संबंध में शपथ भी दिलवाई। साथ ही स्टेट बैंक परिसर में इस कार्यक्रम के अंतर्गत सजे स्टॉल का अवलोकन करते हुए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए स्थानीय उत्पादों की प्रशंसा भी की। कार्यक्रम में नीति आयोग के प्रतिनिधि अमितेश पांडे, एडीएम अमित मेहरा, एसडीएम अरुण शर्मा, जिला परिषद की अध्यक्ष डॉ. नीलम कुमारी, सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं