स्कूलों में छात्र संख्या कम होने पर शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गये कारण बताओ नोटिस का शिक्षक नेताओं ने विरोध किया
स्कूलों में छात्र संख्या कम होने पर शिक्षा विभाग की ओर से भेजे गये कारण बताओ नोटिस का शिक्षक नेताओं ने विरोध किया
बटाला (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर)टीचर्स दल गुरदासपुर और आर्ट एंड क्राफ्ट यूनियन की एक हंगामी बैठक तरसेम पाल और मनप्रीत सिंह काहलो की अध्यक्षता में बटाला में हुई, जिसमें शिक्षा विभाग ने कम संख्या के कारण सीनियर सेकेंडरी हाई और मिडिल स्कूलों के प्रमुखों को नोटिस भेजने का जबरदस्त विरोध किया है ।इस मौके पर शिक्षक नेताओं ने कहा कि एम रोलमेंट घटना की जिम्मेवार सरकार है , क्योंकि शिक्षक हमेशा गैरजिम्मेदाराना कामों में उलझेआ जाता है , जिसमें शिक्षक, पर्यवेक्षक, बीएलओ, मध्याह्न भोजन ओर गैर गैर विद्याक कामों का बोझ डालकर. अभी आपको बच्चों की पढ़ाई किया जा रहा है जिले के अंदर स्कूलों में अध्यापकों की कमी है । जिले में स्कूलों में ज्यादा स्कूल मुखअध्यापक के बिना ही हैं विभाग स्कूल मुखिया को कारण बताओं नोटिस भेज कर अपनी जिम्मेवारी से भाग रहा है। अध्यापक आगन एन संबोधन करते हुए कहा के जीकर किस स्कूल मुखी को कारण बताओं नोटिस के बहाने परेशान किया तो जथेबंदी
शिक्षा विभाग विरोध संघर्ष करेंगी । मीटिंग में जोगिंदर सिंह बब्बलजीत सिंह सुखविंदर सिंह उपकार सिंह गुरप्रीत सिंह सरबजीत सिंह बर्नप्रीत सिंह बाजवा रविंदर पाल सिंह सागर रजनीश कुमार बलविंदर सिंह भुल्लर राजन लखविंदर सिंह तजिंदर सिंह सोनू राजिंदर सिंह मसानिया बिक्रमजीत सिंह अरविंदर सिंह ध्यानपुर तरलोक चंद गुरदासपुर और बड़ी संख्या में साथी शिक्षक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं