रोटेरियन नरेश लगवाल बने रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष,करनैल चौहान ने संभाली सचिव पद की कमान - Smachar

Header Ads

Breaking News

रोटेरियन नरेश लगवाल बने रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष,करनैल चौहान ने संभाली सचिव पद की कमान

 रोटेरियन नरेश लगवाल बने रोटरी क्लब शाहपुर के अध्यक्ष,करनैल चौहान ने संभाली सचिव पद की कमान




 ( शाहपुर : जनक पटियाल)

रोटरी क्लब शाहपुर के रोटेरियन नरेश लगवाल को सर्वसम्मति से क्लब का नया अध्यक्ष  चुना गया है। अमृतसर में  संपन्न हुए भव्य समारोह में रोटेरियन पी सी ग्रोबर डिस्ट्रिक्ट  गवर्नर  ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं करनैल चौहान सचिव और प्रदीप बलौरिया  वितीय सचिव बने ।इस अबसर  पर  रोटेरियन गन्धर्व सिंह पठानिया ,जोनल चैयरमैन, व अश्वनी धीमान ,पूर्व अध्यक्ष रोटरी क्लब शाहपुर ने नव नियुक्त अध्यक्ष को  नई जिम्मेदारी के लिए बधाई व शुभकामनाएं दी।  नव चयनित अध्यक्ष नरेश लगवाल ने  अपनी जिम्मेदारीपूर् ण  स्वीकार करते हुए कहा कि पहले की तरह इस साल भी सामाजिक व लोकहित कार्यों को प्राथमिकता दी जाती रहेगी तथा सभी रोटेरियन के सहयोग से अलग अलग प्रोजेक्ट पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी रोटरी क्लब पहले की तरह ही सामाजिक कार्य के साथ रोटरी इंटरनेशनल के द्वारा दिए गए सिग्नेचर प्रॉजेक्ट करता रहेगा। नशा मुक्ति अभियान चलाना और बेसिक शिक्षा साक्षरता रोटरी क्लब की प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही क्लब द्वारा चलाए जा रहे हेल्थ सेंटरों और अन्नपूर्णा प्रॉजेक्ट पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं