वैद्य की समस्याओं का पहल के आधार पर हल करें पंजाब सरकार - Smachar

Header Ads

Breaking News

वैद्य की समस्याओं का पहल के आधार पर हल करें पंजाब सरकार

 वैद्य  की समस्याओं का पहल के आधार पर हल करें पंजाब सरकार



 सुजानपुर : जिला वैद्य मंडल पठानकोट गुरदासपुर की बैठक संत गोरे जी महाराज मंदिर सुजानपुर में जिला प्रधान फकीर चंद की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में वैद्य को आ रही समस्या पर विचार विमर्श किया गया इस मौके पर जिलााा प्रधान फकीरचंद ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद राज्य में कार्य कर रहे वैद्य को उम्मीद है कि सरकार उनकी समस्याओं का पहल के आधार पर हल करेगी   उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने लगभग 2 वर्ष   से  ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अभी तक उनकी मांग का हल नहीं हुआ उन्होंने कहा कि वैद्य मंडल सदस्य पिछले काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की ओर से वैद्य के साथ किए गए वादों को पूरा नहीं किया गया है उन्होंने कहा कि अन्य राज्य में पंजीकृत वैद्य को पंजाब में मान्यता दी जाए गुरु चेला परंपरा के अनुसार आयुर्वेदिक पद्धति से लोगों का इलाज कर रहे वैद्य को पंजाब में रजिस्टर्ड किया जाए उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब में दो लाख के करीब वैद्य आयुर्वेदिक पद्धति से लोगों का सस्ता इलाज उपचार कर रहे हैं तथा अपने परिवारों का पालन पोषण कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय के दौरान भी वैद्य की ओर से लोगों की सेवा की गई है प्रशासन का सहयोग किया गया है तथा लोगों को जागरूक किया गया है इनकी पंजीकरण की मांग को पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पहल के आधार पर पूरा करें इस अवसर पर  वैद्य रतन चंद, तरसेम लाल, सोम राज, मंगतराम , शशिपाल ,विजय कुमार , के के भारद्वाज,  राजेश शर्मा ,संजीव कुमार  , आरके सहगल,  रिंकू कुमार , राजेंद्र कुमार, , सोहनलाल, , कमल जीत , परवीन ,राजेश ,सुरिंदर, करण, बिल्ला, राजिंदर रिंकू आदि उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं