लायंस क्लब सुजानपुर हरमन की नई टीम ने माथा टेक कर की शुरुआत - Smachar

Header Ads

Breaking News

लायंस क्लब सुजानपुर हरमन की नई टीम ने माथा टेक कर की शुरुआत

लायंस क्लब सुजानपुर हरमन की नई टीम ने माथा टेक कर की शुरुआत



सुजानपुर : लायंस क्लब सुजानपुर हरमन के नवनियुक्त प्रधान लायन सुभाष अबरोल जी ने नए लायनिस्तटिक वर्ष 2024 - 25 की शुरुआत अपनी कैबिनेट के साथ श्री रामलीला क्लब मंदिर में हवन यज्ञ करके की । उन्होंने भगवान राम जी के आगे नतमस्तक होते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया ,उन्होंने इस मौके पर सभी क्लब सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि इस वर्ष में सेवाकार्यों की झड़ी लगा दी जाएगी ।। उनके साथ उनकी टीम सेक्रेटरी उन्मेष कमल डोगरा, कोषाध्यक्ष लायन नरेश प्रिंजा, PRO सतीश शर्मा, ज्वाइंट सेक्रेटरी लायन विकास सैनी ने भी भगवान जी का आशीर्वाद लिया ,इस मौके पर क्लब के चीफ एडवाइजर लायन इंजीनियर अजय महाजन  , लायन आर एस जसरोटिया , लायन मोहिंदर बाली , लायन नवल शर्मा , लायन सतीश महाजन , लायन तरलोक महाजन  बजाज , लायन राज कुमार लाडी,लायन विनोद महाजन, लायन जतिंदर पठानिया, लायन राजेश कंडा के साथ साथ फर्स्ट लेडी ऑफ द क्लब श्रीमती संतोष अब्रोल, लायन लेडी सोनिया महाजन , लायन लेडी अनु जसरोटिया , लायन लेडी रेणु शर्मा , लायन लेडी भावना सैनी , लायन लेडी दीप्ति शर्मा जी भी उपस्थित थे ।। सभी ने नए अध्यक्ष और उनकी टीम को बधाई दी

कोई टिप्पणी नहीं