प्रयास होंगे अगला कारगिल विजय दिवस विन्द्रावन में प्रस्तावित विक्रम बतरा वन विहार में मनाया जाए :- प्रवीन कुमार अध्यक्ष इन्साफ एवं पूर्व विधायक
प्रयास होंगे अगला कारगिल विजय दिवस विन्द्रावन में प्रस्तावित विक्रम बतरा वन विहार में मनाया जाए :- प्रवीन कुमार अध्यक्ष इन्साफ एवं पूर्व विधायक
प्रयास होंगे अगला कारगिल विजय दिवस विन्द्रावन में प्रस्तावित विक्रम बतरा वन विहार में मनाया जाए :- प्रवीन कुमार अध्यक्ष इन्साफ एवं पूर्व विधायक..... यह विचार इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने संस्था द्वारा आयोजित वन महोत्सव को लेकर बुलाई गयी बैठक में व्यक्त किये । संस्था की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रवीन कुमार ने बताया कि निकट भविष्य में संस्था के प्रयासों एवं वन विभाग के सहयोग से पालमपुर के दोनों परमवीर चक्र विजेताओं मेजर सोम नाथ जी का डाढ स्थित चामुण्डा मन्दिर पुल के साथ व कैप्टन विक्रम बतरा जी का विन्द्रावन के खूबसूरत जंगल में स्मारक बनकर तैयार होंगे । इन दोनों समारकों के लिए संस्था ने काफी समय पहले केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मन्त्री श्री भूपेन्द्र यादव , पूर्व मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार , पूर्व मुख्यमन्त्री श्री जय राम ठाकुर व निवर्तमान सांसद किशन कपूर जी के सहयोग से 4 करोड 10 लाख रुपये स्वीकृत करवा दिये है । बैठक में संस्था ने इस बार अपना सातवाँ वन महोत्सव लाहला में मनाने का निर्णय लिया । बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि माननीय प्रधानमन्त्री जी के आह्वान पर सभी सदस्य अपनी अपनी मां के नाम पौधा रोपित करेंगे । इस सन्दर्भ में सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि अपनी अपनी माता का नाम संस्था के सचिव श्री धीरज ठाकुर को लिखवाने की कृपा करें जिससे कि पौधा रोपण के आगे मां के नाम की प्लेट तैयार की जा सके ।
कोई टिप्पणी नहीं