भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ को खींचते ही श्रद्धालुओं में मची भगदड़ - Smachar

Header Ads

Breaking News

भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ को खींचते ही श्रद्धालुओं में मची भगदड़

भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ को खींचते ही श्रद्धालुओं में मची भगदड़ 

भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ को खींचने की प्रक्रिया जैसे ही शुरू हुई।अकस्मात धक्का-मुक्की शुरू होते ही भगधड मच गई ।इस भगदड़ में 400 से अधिक श्रद्धालु एक दूसरे के ऊपर गिर गे और जख्मी हो गए जिनको अस्पताल पहुंचाया गया ।  

जिला मुख्य अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने अस्पताल के डाक्टरों से बात की और घायलों का समुचित इलाज करने का निर्देश दिया।

वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने घायलों से भी बात की। यह भी जानने का प्रयास किया किस परिस्थिति में भगदड़ हुई और इस तरह की स्थिति उत्पन्न हुई।

ओडिशा में भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा की रथयात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा दो दिन तक चलेगी। जब रथयात्रा पुरी के बड़ा डांडा के पास पहुंची तो भगवान बलभद्र के रथ को खींचने के दौरान अचानक से भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे 400 श्रद्धालु चोटिल हो गए। सांस रुकने की वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई।

कोई टिप्पणी नहीं