शिष्टमंडल पूर्व विधायक जोगिंदर पाल को मिला,
शिष्टमंडल पूर्व विधायक जोगिंदर पाल को मिला, पंजाब सरकार क्षेत्र के युवाओं के अग्निवीर भर्ती के लिए कंडी एरिया का प्रमाण पत्र बनाएं : पाल
( सुजानपुर : पकज, अविनाश )
कांग्रेस कार्यालय बनीलोधी में क्षेत्र के युवाओं के कंडी एरिया का प्रमाण पत्र बनाने लिए पूर्व विधायक जोगिंदर पाल को शिष्टमंडल मिला इस मौके पर पूर्व विधायक जोगिंदर पाल को मांग पत्र देकर अग्निवीर भर्ती के कंडी एरिया के प्रमाण पत्र बनाने की मांग की है इस मौके पर पूर्व विधायक जोगिंदर पाल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी के समय जिला पठानकोट समेत 5जिले में डोगरा डोगरा प्रमाण-पत्र बनाने कार्य शुरू किया था जिसके तहत आर्मी में युवा काफी संख्या में भर्ती हुए थे उन्होंने कहा कि अब अग्निवीर भर्ती हो रही है जिसमें कंडी एरिया का प्रमाण पत्र मांग
रहे हैं जिसके चलते पंजाब सरकार अति शीघ्र कंडी एरिया का प्रमाण पत्र बनाए उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान , क्षेत्र के मंत्री लाल चंद से मांग की है कि क्षेत्र का 3200 युवाओं का भविष्य को देखते हुए युवाओं अति शीघ्र कंडी एरिया का प्रमाण पत्र बनाए उन्होंने कहा कि यह कार्य समय-सीमा होने पर सतातारी सरकार का वोट बैंक बढ़ेगा जबकि रोजगार केंद्र सरकार ने देना है वही क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलेगा
इस मौके पर अमनप्रीत सिंह, मिंटू, अमित,साहिल, सचिन, नवी, पंकू, अमन, सोनू , मीना ,मणि आदि उपस्थित थे l
कोई टिप्पणी नहीं