बस की छत पर गिरी चट्टान, महिला को आई मामूली चोट - Smachar

Header Ads

Breaking News

बस की छत पर गिरी चट्टान, महिला को आई मामूली चोट

बस की छत पर गिरी चट्टान, महिला को आई मामूली चोट 

एक बड़ा हादसा होते-होते टला सिरमौर में यहां संगड़ाह के कालथ गांव के समीप पुन्नधार की और जा रही चलती बस पर पहाड़ी से बिशाल चट्टान गिर गई जिस कारण महिला की टांग में हल्की चोट आई अन्य सभी यात्री सुरक्षित है । महिला का नागरिक अस्पताल ददाहू में ईलाज करवाया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं