अन्नपूर्णा में ऑक्सीजन सिलेंडर व कंवल किये भेंट
अन्नपूर्णा में ऑक्सीजन सिलेंडर व कंवल किये भेंट
पालमपुर : केवल कृष्ण /
मारन्डा निवासी ओम प्रकाश ने अपनी स्वर्गीय पत्नी कांता देवी की स्मृति में अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसायटी पालमपुर में एक ऑक्सीजन सिलेंडर व उसकी ऐक्सेसरी भेंट की। इसके अलावा उन्होंने अन्नपूर्णा सोसायटी द्वारा संचालित सराय भवन के लिये कंवल भेंट किये। अन्नपूर्णा सोसायटी के सदस्यों ने इस दौरान उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान उनके साथ सुनील कुमार, अन्नपूर्णा सोसायटी की ओर से मनोज रत्न, रविन्द्र सूद, अनिल पराशर, अंकित भी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं