स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर लोकसभा चुनावों के दौरान सराहनीय कार्यों के लिए कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित - Smachar

Header Ads

Breaking News

स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर लोकसभा चुनावों के दौरान सराहनीय कार्यों के लिए कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर लोकसभा चुनावों के दौरान सराहनीय कार्यों के लिए कर्मचारियों को किया जाएगा सम्मानित  



लोकसभा चुनाव 2024 पर नाचन निर्वाचन क्षेत्र में व्यवस्थित व संपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाने हेतु लगभग अढ़ाई से तीन महीने तक ड्यूटी में कार्यरत कर्मठ ,निष्पक्ष कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित कर उनका आभार जताया जाएगा । 

इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने कहा की आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोकसभा चुनाव 2024 में नाचन निर्वाचन क्षेत्र में व्यवस्थित को संपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा ।  

इस कडी़ में इन्द्र सिंह नायब तहसीलदार इलेक्शन को (लोकसभा चुनावों के दौरान सभी सूक्ष्म प्रबंधन पर),कृष्ण चन्द  कानूनगो उपमण्डलाधिकारी(ना०) गोहर  व नरेन्द्र कुमार क्लर्क उपमण्डलाधिकारी कार्यालय को (पोलिंग पार्टियों के लिए भोजन व्यवस्था प्रबंधन पर) ,टेक चन्द वरिष्ठ सहायक उपमण्डलाधिकारी(ना०) गोहर को (प्रशिक्षण के दौरान बेहतरीन प्रबन्धन के लिए),सोम दत जेओए(आईटी) उपमण्डलाधिकारी कार्यालय को (उत्कृष्ट कार्य सोशल मीडिया प्रबंधन के लिए) ,खेम चन्द जेओए(आईटी) तहसील कार्यालय गोहर( ईवीएम मशीन के वितरण व संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य पर) ,हुकम चन्द क्लर्क (सूक्ष्म प्रबंधन पर) , राजकुमार कानूनगो व यशवन्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी पटवार वृत बस्सी को  (ईडीसी और पोस्टल बैलट प्रक्रिया में उत्कृष्ट कार्य पर) , योग राज सेवादार को (सूक्ष्म प्रबंधन पर ) उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।  

इसी के तहत लोकसभा चुनाव में नाचन निर्वाचन  क्षेत्र में लगभग ढाई महीने तक चुनावों को संपन्न करवाने हेतु स्वीप टीम सदस्यों, ग्यारह बीएलओ और अन्य अधिकारी व कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया है ताकि भविष्य में भी वह और बेहतर तरीके से ऐसा ही काम करते रहेंगे और सभी के लिए प्रेरणा की स्त्रोत रहेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं