पति ने पत्नी को जाते समय रोका, बेटे ने कहा जाते समय टोकते नहीं, हुआ यह बड़ा हादसा - Smachar

Header Ads

Breaking News

पति ने पत्नी को जाते समय रोका, बेटे ने कहा जाते समय टोकते नहीं, हुआ यह बड़ा हादसा

 पति ने पत्नी को जाते समय रोका, बेटे ने कहा जाते समय टोकते नहीं, हुआ यह बड़ा हादसा 



उत्तर प्रदेश के हाथरस में मंगलवार बहुत ही भयानक हादसा हुआ यहां सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से तकरीबन 121 लोगों की मौत हो चुकी है 

इस हादसे में मारे गए लोगों में आगरा के मेहताब सिंह की पत्नी की भी मृत्यु हो गई है। पत्नी के सत्संग में शामिल होने से पहले मेहताब ने वहां जाने से मना किया, उनसे कहा था कि भोले बाबा के सत्संग में मत जाओ।

इसके साथ उन्होंने पत्नी से कहा था कि बाबा ढोंगी है, मत जाओ, रुक जाओ, लेकिन उनकी पत्नी मानी नहीं और चली गईं। ये बताते हुएमेहताब का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है और वो कह रहे हैं कि ये बाबा, वाबा लोग कुछ नहीं होते हैं।

गौरतलब है कि अब तक कुल 122 लोगों की मौत हो चुकी है और हादसे में भी 38 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसे में मृत पत्नी के बारे में पति ने बताया कि उनकी उम्र 50 वर्ष थी। उन्होंने आगे बताया कि बाबा अगर भगवान होते तो ऐसा नहीं होता। मेहताब आगे बताते हैं कि उन्हें पत्नी की मृत्यु की खबर फोन के जरिए मिली।पीड़ित मेहताब सिंह ने बताया कि पत्नी के साथ उनकी चाची भी गई थी, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। इसके साथ उन्होंने बताया मंगलवार की सुबह पत्नी के साथ मिलकर काम करवाया और खत्म होने के बाद भी उनसे मना किया कि वहां मत जा। मेहताब बताते हैं कि उनकी पत्नी पिछले 6 साल से बाबा के यहां जा रही थी। इस बीच उनके बेटे ने भी मेहताब सिंह को मना किया कि कोई जाए तो टोका मत करो, जाने दो।

कोई टिप्पणी नहीं