सजगता से करें सोशल प्लेटफॉर्म का उपयोग : नेत्रा मेती - Smachar

Header Ads

Breaking News

सजगता से करें सोशल प्लेटफॉर्म का उपयोग : नेत्रा मेती

सजगता से करें सोशल प्लेटफॉर्म का उपयोग : नेत्रा मेती 



पालमपुर : नया बस अड्डा परिसर पालमपुर में डिजिटल जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती ने की। 

एसडीएम ने कहा कि सोशल प्लेटफॉर्मस के उपयोग से हमारा जीवन सुगम होने के साथ-साथ हमे दुनिया भर की जानकारी एक क्लिक पर प्राप्त हो रही है। दिनचर्या के कार्य भी घर बैठे अपने फ़ोन, कंप्यूटर के माध्यम से किया जा रहा है।

इन्हीं माध्यमों से हम प्रतिदिन पैसों का लेनदेन भी कर रहे हैं। सरकारें भी लोगों को डिजिटल भुगतान के लिये प्रेरित कर रही हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमें सोशल प्लेटफॉर्मस के प्रयोग करते समय सजगता और विवेक का उपयोग करना चाहिये ताकि साइबर फ्रॉड से बचा जा सके।

 उन्होंने कहा कि सोशल प्लेटफॉर्म एप्स का उपयोग हम प्रतिदिन करते हैं और यह समाज के दिनचर्या का हिस्सा बन गये हैं। उन्होंने कहा कि सोशल प्लेटफॉर्म पर साइबर ठगों की भी नज़र बनी रहती है और नयें नयें तरीके अपनाकर लोगों को जाल में फंसाकर शिकार बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल साक्षरता लोगों के बहुत जरूरी है। उन्होंने लोगों से भी साइबर फ्रॉड से बचने के लिये सजग रहने की अपील की।

इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा ने उपस्थित लोगों को प्रतिदिन होने वाले साइबर फ्रॉड की जानकारी दी। पुलिस साइबर सेल से  देवराज और सुदेश कुमार ने साइबर अपराध में किस तरह से लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है, और इससे कैसे बचा जा सकता है पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का फ्रॉड होने पर लोग इसकी शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन अथवा साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कर सकते हैं।

 इस अवसर पर नेताजी सुभाष नर्सिंग कॉलेज तथा शहीद भगत सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के छात्रों ने साइबर क्राइम एवं बुलिंग पर लोगों को लघु नाटिका के माध्यम से जागरूक किया।

 जागरूकता कार्यक्रम में तहसीलदार साजन बग्गा, क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी उत्तम चंद, दिनेश कटोच और संजय सूद सहित गणमान्य लोग और छात्र उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं