निहंगों के वेष में आए चार आरोपियों ने दिन दहाड़े बीच सड़क पर तेज धार हथियार से किया हमला - Smachar

Header Ads

Breaking News

निहंगों के वेष में आए चार आरोपियों ने दिन दहाड़े बीच सड़क पर तेज धार हथियार से किया हमला

निहंगों के वेष में आए चार आरोपियों ने दिन दहाड़े बीच सड़क पर तेज धार हथियार से किया हमला


लुधियाना:
संदीप थापर पर हमले के बाद शिव सेना पंजाब ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. जानकारी के मुताबिक थापर अकसर खालिस्तान के खिलाफ बयान देते हैं. इसके अलावा उन्होंने पंजाब में किसान आंदोलन के खिलाफ भी बयान दिए थे. जिस समय हमला हुआ उस समय थापर के साथ उनका गनमैन भी मौजूद था. हालांकि उसका कहना है कि निहंगों ने उसे पकड़ लिया और उसका हथियार छीनने की भी कोशिश की. थापर के समर्थकों का कहना था कि लंबे समय से उन्हें धमकी मिल रही थी इसके बाद उन्हें केवल एक गनमैन दिया गया था।आसपास कई लोग खड़े थे. हालांकि, किसी की भी आरोपी के पास जाने की हिम्मत नहीं हुई. शिवसेना नेता पर हमले का एक वीडियो भी सामने आया है. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में निहंग सिख के भेष में हमलावर शिव सेना टकसाली नेता संदीप थापर उर्फ गोरा पर हमला करते नजर आ रहे हैं।

अमर शहीद सुखदेव का पूरा नाम सुखदेव थापर था. वे भारत के महान क्रांतिकारियों में एक थे. जब जलियांबाग हत्याकांड के बाद विरोध प्रदर्शन निकालने पर अंग्रेजों ने लाला लाजपत राय पर लाठियां बरसा दी थीं, जिससे उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद सुखदेव ने भगत सिंह और राजगुरु के साथ अंग्रेज अधिकारी सांडर्स का वध करके इस घटना का बदला लिया था. इसके बाद वे पकड़े थे लेकिन कभी उन्होंने माफी नहीं मांगी. 23 मार्च 1931 को सुखदेव थापर ने भगत सिंह और राजगुरु के साथ हंसते- हंसते लाहौर जेल में फांसी के फंदे पर चढ़ गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं