निहंगों के वेष में आए चार आरोपियों ने दिन दहाड़े बीच सड़क पर तेज धार हथियार से किया हमला
निहंगों के वेष में आए चार आरोपियों ने दिन दहाड़े बीच सड़क पर तेज धार हथियार से किया हमला
शिवसेना नेता पर हमले का एक वीडियो भी सामने आया है. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में निहंग सिख के भेष में हमलावर शिव सेना टकसाली नेता संदीप थापर उर्फ गोरा पर हमला करते नजर आ रहे हैं।Hindu Leader Sandeep Thapar attacked by Nihangs in Ludhiana Punjab @RavneetBittu @ANI @TajinderBagga @RealBababanaras @pun_fact pic.twitter.com/M8tbj7N5C5
— AA( Modi Ka Pariwar) (@TopSecretAA) July 5, 2024
अमर शहीद सुखदेव का पूरा नाम सुखदेव थापर था. वे भारत के महान क्रांतिकारियों में एक थे. जब जलियांबाग हत्याकांड के बाद विरोध प्रदर्शन निकालने पर अंग्रेजों ने लाला लाजपत राय पर लाठियां बरसा दी थीं, जिससे उनकी मौत हो गई थी. इसके बाद सुखदेव ने भगत सिंह और राजगुरु के साथ अंग्रेज अधिकारी सांडर्स का वध करके इस घटना का बदला लिया था. इसके बाद वे पकड़े थे लेकिन कभी उन्होंने माफी नहीं मांगी. 23 मार्च 1931 को सुखदेव थापर ने भगत सिंह और राजगुरु के साथ हंसते- हंसते लाहौर जेल में फांसी के फंदे पर चढ़ गए थे।
कोई टिप्पणी नहीं