मंदिर सिद्धू बाबा बलक नाथ वह दुर्गा माता हंसली पुल की ओर से सावन के आगमन पर लंगर का किया आयोजन
मंदिर सिद्धू बाबा बलक नाथ वह दुर्गा माता हंसली पुल की ओर से सावन के आगमन पर लंगर का किया आयोजन
बटाला जुलाई (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर) दी सभा मंदिर सिद्ध बाबा बालक नाथ व दुर्गा माता हंसली पुल की ओर से भगत कुणाल जी के नेतृत्व में सावन के आगमन पर हंसली पुल पर हर माह की भांति इस बार भी लंगर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रवि भूषण अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुदेश बांसल, नरेश कपूर, नेकीराम भारद्वाज, प्रेस सचिव अमरजीत क्वात्रा, डॉक्टर बाजवा, हनी, राज कुमार, मनी बाजवा, सन्नी महाजन आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर गद्दी नशीन भगत कुणाल जी ने कहा कि 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने का विशेष प्रबंध किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं