बिजली की चपेट में आकर दस लोगों की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

बिजली की चपेट में आकर दस लोगों की हुई मौत

प्रतापगढ़:   उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जनपद में  अलग-अलग थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरी। उसकी चपेट में आने से एक दम्पति समेत दस लोगों की जान चली गई।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पीड़ितों को हरसंभव मदद एवं आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया है। 

जनपद में बुधवार शाम को बारिश के दौरान कड़कड़ाहट के बीच आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में कंधई थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में धान के फसल की रोपाई कर रहे किसान अर्जुन (45) उसकी पत्नी सुमन (42) और कंधई के अमहरा गांव की राम प्यारी (48) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा अंतू थाना क्षेत्र के पारा हमीरपुर नीम डबहा गांव के पास बकरी चरा रहे विजय कुमार वर्मा (40) तिलहर डेरवा गांव के रहने वाली आराधना (50), नवाबगंज थाना क्षेत्र के सैफू का पुरवा गांव निवासी अधिवक्ता पंकज तिवारी (38), मानिकपुर थाना क्षेत्र के अतौरिया गांव निवासी राम आधार की बेटी का कांति (20) की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जान चली गई। वहीं, मानिकपुर के मनार गांव शिव पटेल (25), संग्रामगढ़ के अशोगी गांव के गुड्डू सरोज (38) संग्रामगढ़ नया का पुरवा गांव के राम स्वरूप (65) की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है।  

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि बारिश का मौसम होने के चलते धान की रोपाई का सीजन चल रहा है। अधिकतर लोग अपने खेतों में रहते हैं, जिसके चलते आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाते हैं। सभी से अपील की है कि तेज बारिश होने पर खेत में न रहकर सुरक्षित स्थान पर रहे। बारिश खत्म होने के बाद ही रोपाई करें। फिलहाल पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं