वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके पैसे वसूलने वाले गिरोह का हुआ भांडाफोड - Smachar

Header Ads

Breaking News

वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके पैसे वसूलने वाले गिरोह का हुआ भांडाफोड

वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करके पैसे वसूलने वाले गिरोह का हुआ भांडाफोड 

हनीट्रैप में फंसाकर वसूली करने के गिरोह का हरियाणा के शहर यमुनानगर थाना पुलिस ने राजफाश किया है। तीन महिलाओं आजादनगर कालोनी निवासी आरती, सुघमाजरी निवासी निर्मला, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव सरदेहडी निवासी सोनिया व गांव पठेड निवासी विजय कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने एक युवक को इसी तरह से फंसाया और उसकी वीडियो बनाकर 90 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए। उसकी शिकायत के बाद ही यह मामला खुला। चारों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।

यूं खुला राज खुला राज सदर जगाधरी थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक शुक्रवार को किसी काम से एक्टिवा पर छछरौली गया था। जब वहां से लौट रहा था तभी मानकपुर के पास उसे आरती व निर्मला मिली, जिन्होंने लिफ्ट मांगी। जैसे ही एक्टिवा रोकी तो सोनिया उसके साथ बैठ गई जिसने कहा कि उसे आजादनगर जाना है। इस दौरान सोनिया ने उससे बातचीत शुरू कर दी और उसके साथ समय बिताने के लिए कहा जिस पर वह तैयार हो गया।

उसे अपने साथ आजादनगर कालोनी में एक मकान में लेकर गई। जहां पर दोनों संबंध बना रहे थे। तभी योजना के तहत निर्मला, आरती व उसका पति विजय कुमार वहां पर पहुंच गए। उन्होंने युवक के साथ मारपीट की। उसकी नग्न अवस्था में वीडियो बनाई। उसकी जेब से पर्स निकाल लिया और दो लाख रुपये मांगे। रुपये न देने उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी। घबराकर युवक ने अपने मोबाइल से अलग-अलग कर गूगल पे के माध्यम से 90 हजार रुपये आरोपितों के खाते में ट्रांसफर कर दिया।

आरोपितों ने उससे लिखवा लिया कि उसने ब्याज पर रुपये लिए थे जो उसने वापस किए हैं। दर्जनों लोगों को कर चुके ब्लैकमेल पुलिस की जांच में सामने आया कि यह आरोपित दर्जनों लोगों को ब्लैकमेल कर चुके हैं। गिरोह में शामिल महिलाएं 40 से 50 वर्ष की आयु वाले लोगों ही फंसाते। यह लोग शर्म के मारे किसी को कुछ बता नहीं पाते। जिस वजह से इस गिरोह के विरुद्ध कोई शिकायत भी नहीं करता। इनका इसी तरह से यह धंधा चल रहा था। यह लोगों के डेबिट कार्ड तक छीन लेते। उससे पिन लेते और खाते से रुपये भी निकाल लेते।

एफिडेविट पर भी यह लिखवाते कि रुपये उधार लिए थे जो वापस किए गए हैं। पुलिस ने आरोपितों के पास से एफिडेविट भी बरामद किए।

इस गिरोह से जुड़ी आरती, निर्मला, सोनिया सड़क किनारे खड़ी रहती। वह जब किसी बाइक सवार या कार सवार को अकेले देखती तो उससे लिफ्ट मांग लेती। एक महिला लिफ्ट लेकर साथ में बैठ लेती। फिर वह बाइक या कार सवार को अपनी बातों में उलझाती और उसने अपने साथ संबंध बनाने के लिए उकसाती। इसके लिए 500 से एक हजार रुपये तक की मांग करती। जिसके बाद वह व्यक्ति को बहलाकर अपने साथ अपने कमरे पर आजाद नगर में लेकर जाती। जहां पर उसकी वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया जाता।

शहर जगाधरी थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि तीन महिलाओं सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। यह बड़ा गिरोह है। इसके कई और सदस्य हैं। उन्हें भी जल्द पकड़ा जाएगा।




कोई टिप्पणी नहीं