डीएवी नगरोटा सूरियाँ में डीएवी cluster level vi दो दिवसीय खेलों का आग़ाज़
डीएवी नगरोटा सूरियाँ में डीएवी cluster level vi दो दिवसीय खेलों का आग़ाज़
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
आज दिनाँक 7 जुलाई को डी ए वी नगरोटा सूरियाँ में क्लस्टर लेवल vi खेलों में चेस , योगा व बास्केट बाल प्रतियोगता की दो दिवसीय खेलों का आग़ाज़ ARO श्री बिक्रम सिंह जी के दिशा निर्देशों के अनुसार हुआ। जिसमें डीएवी HP जोन B के सात स्कूलों डीएवी आलमपुर ,बनखंडी, गोहजू , मनेई ,नगरोटा सूरियाँ , तिआरा व रेहन ने भाग लिया ।
पहले दिन की शुरुआत दीप प्रज्वलन , गणेश वंदना , नाटी ,मार्चिंग परेड व मशाल जलाकर की गई । बास्केट बॉल टूर्नामेंट में अंडर 14 में डीएवी आलमपुर विजेता व डीएवी नगरोटा सूरियाँ उपविजेता रही ।
अंडर 17 बास्केट बॉल सेमीफ़ाइनल में डीएवी नगरोटा सूरियाँ ने तिआरा को हराकर फाइनल में आलमपुर के साथ खेलने का रास्ता बनाया । आज के मुख्यातिथि प्रिंसिपल डीएवी बनखण्डी श्री सुभाष शर्मा जी ने कार्यक्रम का आग़ाज़ किया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री शेखर मोदगिल जी ने बाहर से आए सभी एस्कॉर्ट्स, मैच ऑफिसियल , मीडिया , प्रधान सुकनाड़ा आदि का धन्यवाद किया व बच्चों को आशीर्वाद दिया। खेलों का समापन कल 8 July को ARO श्री विक्रम सिंह प्रिंसिपल आलमपुर द्वारा किया जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं