DAV स्कूल नगरोटा सूरियाँ में क्लस्टर लेवल एचपी जोन B की खेलों का समापन - Smachar

Header Ads

Breaking News

DAV स्कूल नगरोटा सूरियाँ में क्लस्टर लेवल एचपी जोन B की खेलों का समापन

 DAV स्कूल नगरोटा सूरियाँ में क्लस्टर लेवल एचपी जोन B की खेलों का समापन



Himachal Media Bureau :

 ( नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा ) डी ए वी नगरोटा सूरियाँ में पिछले कल से चल रही क्लस्टर लेवल 6 की खेलों का समापन हो गया । समारोह के मुख्यातिथि ARO बिक्रम सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत करके विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया । बास्केट बॉल अण्डर 14 बॉयज़ में DAV आलमपुर विजेता व उपविजेता DAV नगरोटा सूरियाँ रहे । 

इसी गेम में अण्डर 17 में डीएवी आलमपुर विजेता व डीएवी नगरोटा सूरियाँ उपविजेता रहे । 

चैस का परिणाम अण्डर 14 व अण्डर 17 में इस प्रकार रहा ।

अण्डर 14 बॉयज़ 

विजेता : डीएवी आलमपुर

उपविजेता : डीएवी मनेई 

अण्डर 14 ( गर्ल्स) 

विजेता : डीएवी गोहजू

उपविजेता : डीएवी रेहन 


अण्डर 17 बॉयज़ 

विजेता : डीएवी नगरोटा सूरियाँ 

उपविजेता : डीएवी तिआरा

अण्डर 17 गर्ल्स 

विजेता : डीएवी नगरोटा सूरियाँ

उपविजेता : डीएवी आलमपुर

अण्डर 19 बॉयज़ 

विजेता : डीएवी तिआरा

उपविजेता : डीएवी मनेई

अण्डर 19 गर्ल्स

विजेता : डीएवी आलमपुर

उपविजेता : डीएवी नगरोटा सूरियाँ 

योगा प्रतियोगता का परिणाम इस प्रकार रहा ।

अण्डर 14 बॉयज़

विजेता : डीएवी नगरोटा सूरियाँ

उपविजेता : डीएवी आलमपुर

अण्डर 14 गर्ल्स 

विजेता : डीएवी आलमपुर

उपविजेता : डीएवी नगरोटा सूरियाँ

अण्डर 17 बॉयज़ 

विजेता : डीएवी नगरोटा सूरियाँ 

उपविजेता : डीएवी आलमपुर

अण्डर 17 गर्ल्स 

विजेता : डीएवी आलमपुर  

उपविजेता : डीएवी मनेई

अण्डर 19 बॉयज़ 

विजेता : डीएवी आलमपुर

उपविजेता : डीएवी नगरोटा सूरियाँ ।

अण्डर 19 गर्ल्स 

विजेता : डीएवी आलमपुर

उपविजेता : डीएवी नगरोटा सूरियाँ ।

मुख्यातिथि ARO बिक्रम सिंह ने उपस्थित मेहमान दिलबाग पठानिया , वीना धीमान (बीडीसी ) , प्रधान करण पठानिया , उपप्रधान सुखपाल सिंह गोगी व शाम स्वरूप शर्मा पत्रकार को सम्मानित किया। उन्होंने पिछले कल उपस्थित मीडिया कर्मियों रामस्वरूप शर्मा, कृष्ण भारद्वाज, राजेश नंदपुरी, प्रेम स्वरूप शर्मा , रछपाल धीमान , बलवन्त बैंस , नीरज शर्मा , रोहित सैनी , संजीव ,  इंद्रजीत, शिवदेव व बलबीर धीमान जी का धन्यवाद किया ।

स्कूल प्रधानाचार्य शेखर मोदगिल ने सभी बच्चों, शिक्षकों, एस्कॉर्ट्स व मेहमानों का धन्यवाद किया ।

कोई टिप्पणी नहीं