25 सितम्बर को दाड़ी फीडर के तहत बिजली बंद - Smachar

Header Ads

Breaking News

25 सितम्बर को दाड़ी फीडर के तहत बिजली बंद

 25 सितम्बर को दाड़ी फीडर के तहत बिजली बंद



धर्मशाला :  सहायक अभियंता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत उपमंडल धर्मशाला-।। ने सूचित किया है कि 11 केवी दाड़ी फीडर के तहत मरम्मत कार्य के लिये 25 सितम्बर, 2024 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान केसीसी बैंक, बड़ोल, अप्पर बड़ोल तथा दाड़ी बाई पास इत्यादि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। मौसम प्रतिकूल होने पर यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं