देश के दुश्मनों की नापाक हरकतें कामयाब नहीं होंगी : गिल - Smachar

Header Ads

Breaking News

देश के दुश्मनों की नापाक हरकतें कामयाब नहीं होंगी : गिल

देश के दुश्मनों की नापाक हरकतें कामयाब नहीं होंगी : गिल 

भारतीय वायुसेना द्वारा चीनी ड्रैगन बैलून को धवस्त्थ किए जाने पर गिल की प्रतिक्रिया 




 ( बटाला : अविनाश शर्मा, संजीव नैयर, चरण सिंह )

हिमालय परिवार संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर के वरिष्ठ नेता समाज सेवक परमजीत सिंह गिल ने 55 हजार फीट की ऊंचाई पर चीनी ड्रैगन जैसे गुब्बारे को धवस्थ किए जाने की भारतीय वायु सेना की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अब भारत की एक- एक इंच भूमि पूर्णतः सुरक्षित हाथों में है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में देश मजबूत हाथों में है, देश की रक्षा के लिए तीनों सेनाएं हमेशा अलर्ट पर रहती हैं और दुश्मनों की किसी भी छोटी या बड़ी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाता है और अब इसका मुंहतोड़ जवाब उसी समय जवाबी कार्रवाई करके दिया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद के बीच जिस तरह से भारतीय वायुसेना ने पूर्वी मोर्चे पर 55,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर एक  चीनी जासूसी गुब्बारे की तरह उड़ने वाले लक्ष्य पर कार्रवाई की है, उससे पता चला है कि भारत अब किसी भी ऊंचाई पर जाकर लक्ष्य को आसानी से भेद सकता है।

गिल ने भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए मौजूदा प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए.पी. सिंह की तारीफ भी की और बताया कि देश पूरी तरह सुरक्षित हाथों में है।

उन्होंने कहा कि भारत के दुश्मनों को अब यह समझ लेना चाहिए कि भारत जिस ऊंचाई पर पहुंच गया है, वहां कोई भी नापाक हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सीमा पार से कोई भी आतंकवादी या सैन्य कार्रवाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसलिए ऐसी किसी भी हरकत को न तो अनदेखा किया जाएगा और न ही हल्के में लिया जाएगा बल्कि उसी समय कड़ी प्रतिक्रिया होगी।

कोई टिप्पणी नहीं