तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में इनवेस्चर सेरेमनि का आयोजन। - Smachar

Header Ads

Breaking News

तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में इनवेस्चर सेरेमनि का आयोजन।

 तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में इनवेस्चर सेरेमनि का आयोजन।


तृप्ता पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चलवाड़ा में नए सत्र 2025 -26 के लिए विद्यार्थी परिषद का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के चारों सदनों जिसमें डेजी,लोटस,लिली,और रोज सदनों के विद्यार्थियों को बोटिंग के द्वारा चुना गया जिम विद्यालय हेड बॉय के लिए कक्षा बारहवीं के आरव ठाकुर को चुना गया विद्यालय हेड गर्ल के लिए कक्षा बारहवीं की दिव्यांशी को चुना गया विद्यालय के चारों सदनों के सदन कैप्टन के रूप में डेजी सदन की सदन कैप्टन कक्षा बारहवीं की वंशिका को चुना गया ,लिली सदन की सदन कैप्टन कक्षा बारहवीं की श्रेण्या को चुना गया,लोटस सदन के लिए सदन कैप्टन कक्षा बारहवीं की भिवा ठाकुर और रोज सदन के लिए कक्षा बारहवीं के अच्युत राणा को चुना गया विद्यालय सदन बाईस कैप्टन के लिए डेजी सदन के लिए कक्षा दसवीं की नव्या,लिली सदन के लिए बाईस कैप्टन कक्षा ग्यारहवीं के नीतीश,लोटस सदन के लिए बाईस कैप्टन कक्षा बारहवीं की श्रेया की बाईस कैप्टन और रोज सदन के बाईस कैप्टन कक्षा ग्यारहवीं की राधिका को चुना गया उसके उपरांत स्पोर्ट्स कैप्टन के लिए डेजी सदन के लिए आदिश कक्षा दसवीं और काशवी कक्षा नवम लिली सदन के लिए स्पोर्ट्स कैप्टन भावना कक्षा बारहवीं और रुद्रांशी कक्षा गयाहवीं को चुना गया लोटस सदन के लिए स्पोर्ट्स कैप्टन रिचा कक्षा ग्यारहवीं और लक्ष्य कक्षा बारहवीं रोज सदन के लिए स्पोर्ट्स में रागिनी कक्षा ग्यारहवीं और कार्तिक कक्षा ग्यारहवीं को चुना गया विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश राणा और विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल जी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए बैच और सैशे पहना कर बच्चों को उनकी जिम्मेदारी प्रदान करते हुए शपथ दिलाई गई कि सभी चुने हुए प्रतिनिधि जिनको जो विद्यालय की ओर से जिम्मेदारी दी गई है उसका बह पूरी लगन ,निष्ठा,और अनुशासन में रह अपने कर्तव्यों को निभाने में अपनी योग्यता और सूझ, बूझ का परिचय देंगे इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया और समस्त स्टाफ भी मौजूद रहा और अंत में प्रधानाचार्य राकेश राणा और विद्यालय चेयरमैन वरिंद्र नरियाल ने अपने संदेश में सभी नवनियुक्त विद्यार्थी परिषद को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ! भरमाड़ से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट !

कोई टिप्पणी नहीं