चम्बा मृत्यु उपरांत ऋण चुकाने में असमर्थ लोगों के लिए बैंक लाए नीति: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया - Smachar

Header Ads

Breaking News

चम्बा मृत्यु उपरांत ऋण चुकाने में असमर्थ लोगों के लिए बैंक लाए नीति: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया

चम्बा मृत्यु उपरांत ऋण चुकाने में असमर्थ लोगों के लिए बैंक लाए  नीति: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 

(चंबा जितेन्द्र खन्ना) जिला परामर्शदात्री समिति की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन आज बचत भवन चम्बा में किया गया। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। इस अवसर पर सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने विधानसभा अध्यक्ष का विधिवत स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया।

बैठक में अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि बैंकों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए वर्षिक ऋण योजना के अंतर्गत ₹1,410.41 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था। जिसमें जिला ने वित्त वर्ष 2024-25 में ₹1,637.22 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त किया, जोकि 116.10% है।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा जिला चम्बा में बैंकों के पास कुल ₹7,338.41करोड़ की जमा राशि है। लेकिन उसकी तुलना में ऋण बहुत कम वितरित किए हैं जिस कारण जिला का ऋण-जमा अनुपात कम है। उन्होंने सभी बैंकों को कहा कि जिले में छोटे व्यापारियों व उद्यमियों तथा किसानों को बिना किसी परेशानी के ऋण उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जो लोग किसी बीमारी के कारण या घर में कमाने वाले की मृत्यु के बाद ऋण चुकाने में असमर्थ हैं ऐसे लोगों के लिए बैंकों द्वारा कोई नीति लाई जाए जिसमें ब्याज इत्यादि माफ करने की सुविधा हो। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सभी बैंक जिला के किसानों को कृषि क्रेडिट कार्ड से जोड़ें और सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं की जानकारी आम आदमी तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि नीति आयोग द्वारा दिए गए लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए।

बैठक में आशीष सांगरा एलडीओ भारतीय रिजर्व बैंक शिमला ने बैंकों को निर्देशित किया कि मासिक कैंप में डिजिटल साक्षरता पर ध्यान दिया जाए। उपायुक्त ने विधानसभा अध्यक्ष को  आश्वासन दिया कि बैठक में उनके द्वारा सुझाए गए बिंदुओं पर आगामी समय में विशेष ध्यान दिया जाएगा। बैठक में सदर विधायक नीरज नैय्यर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी मैहला, एसडीएम प्रियांशु खाती सहित विभिन्न बैंकों के प्रबंधक व प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं