भाजपा सरकार 11 हजार करोड़ रुपए की देनदारी छोड़ कर गई - मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू - Smachar

Header Ads

Breaking News

भाजपा सरकार 11 हजार करोड़ रुपए की देनदारी छोड़ कर गई - मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

राहुल गांधी की यात्रा इंदौरा से गुजरने के संदर्भ में प्रदेश मुख्यमंत्री नूरपुर पहुंचे

मुख्यमंत्री तीन दिनो तक रहेंगे नूरपुर , इंदौरा के दौरे पर

भाजपा सरकार 11 हजार करोड़ रुपए की देनदारी छोड़ कर गई - मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

दस गारंटी योजनाएं पांच साल के लिए हैं कोई एक दो महीने के लिए

नूरपुर : संजीव महाजन / मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का राहुल गांधी की यात्रा का दौरा हिमाचल प्रदेश इंदौरा से गुजरने के संदर्भ में तीन दिवसीय दौरा नूरपुर और इंदौरा में रहेगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज शिमला से नूरपुर बदूही मैदान में हैलीकॉप्टर से पहुंचे वहां उनके स्वागत के हिमाचल प्रदेश केबिनेट मंत्री, कांग्रेस विधायक तथा नूरपुर के पूर्व विधायक, नूरपुर कांग्रेस कार्यकर्ता,के साथ साथ चारों विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे । 

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मैं तो नफरत छोड़ो भारत जोडो यात्रा जो कि इंदौरा से होकर गुजरनी उस संदर्भ में नूरपुर में उतरा हूं निश्चित है कि नूरपुर का दौरा होगा अच्छा ही होगा।हम लोग राहुल गांधी की यात्रा का दौरा हो रहा उसकी तैयारी के संदर्भ में आए हैं हमने कमेटियां बनाई है जो हम ने दस की दस गारंटी दी है उनको लागू किया जाएगा हिमाचल प्रदेश में पिछली भाजपा सरकार ने साढ़े पांच हजार कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं उनकी देनदारी ,साढ़े चार हजार कर्मचारी जो कार्यरत है उनकी देनदारी जो डीए दिया है नौ सौ करोड़ रुपए की उनकी देनदारी यह सब 11 हजार करोड़ रुपया सरकार पर छोड़ा है हमने की बार कहा है कि हमें थोड़ा समय दीजिए सब की जांच पड़ताल करके हम पन्द्रह सौ रुपया अपनी माताओं , बहनों को वायदा किया उसके लिए पैसे का इंतजाम करेगे यह जो दस गारंटी योजनाएं हैं यह पांच साल के लिए हैं कोई एक दो महीने के लिए नहीं है पहली गारंटी योजना हमने पहली केबिनेट में लागू की है जिसमें एक लाख रोजगार के अवसर पैदा करने है और प्रत्येक महिला को जिसकी उम्र 18 साल से ऊपर हो चुकी है उसको हमने मासिक पन्द्रह सौ रुपए की पेंशन देनी है जो एक हमारी बेटी 18 साल पूरा कर लेगी उसको साल का 18 हजार रुपया मिलेगा ।हम उस दृष्टिकोण से कार्य कर रहे हैं जल्दी ही हम लागू करेंगे अभी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की है हमने कई बार कहा कि हम सता सता के लिए नहीं आए हैं हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए आ रहे हैं आने वाले समय में बजट कई ओर फैसले आएंगे हम हिमाचल प्रदेश में एक ऐसी व्यवस्था लाने जा रहे जिसमें सब लोगों का सम्मान हो। उन्होंने नूरपुर के पूर्व विधायक को लेकर कहा कि अजय महाजन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं इनके पिता भी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे हैं ।हमने इनके पिता स्वर्गीय सत महाजन के साथ भी काम किया और अजय महाजन के साथ भी किया है हार जीत तो चली रहती है अगर जीत होती तो कुछ ओर मिलता उम्मीद पर दुनिया जीती है अजय महाजन को लेकर कहा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ।

कोई टिप्पणी नहीं