13 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन हिमाचल पथ परिवहन निगम बस डिपो धर्मशाला का निरीक्षण किया उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने - Smachar

Header Ads

Breaking News

13 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन हिमाचल पथ परिवहन निगम बस डिपो धर्मशाला का निरीक्षण किया उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने

13 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन हिमाचल पथ परिवहन निगम के बस डिपो धर्मशाला का निरीक्षण किया उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने पिछली कांग्रेस सरकार के समय में ही अंतरराज्यीय बस टर्मिनल धर्मशाला का शिलान्यास किया गया था। बावजूद इसके पिछले लगभग छह वर्षों से एक ईंट भी नहीं लग पाई है। इतना ही नहीं अभी तक जमीन के फेर में ही धर्मशाला टर्मिनल उलझा हुआ है। ऐसे में परिवहन मंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे डिप्टी सीएम की ओर से दिशा-निर्देश मिलने पर कार्यों को प्रग्रति मिल सकती है। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने निर्माणाधीन अंतरराज्यीय आधुनिक बस अड्डा मकलोडगंज का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इसका कार्य एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसका निर्माण 15 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है। इसमें पांच मंजिलें होंगी, तथा 200 छोटी गाडिय़ों व 16 बसों के लिए पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने इस डिपो का निर्माण कार्य 30 जून 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। आधुनिक तकनीक से निर्मित किए जा रहे इस डिपो का कार्य धर्मशाला स्मार्ट सिटी के तहत किया जा रहा है। इसमें दो मंजिलें होंगी तथा प्रत्येक तल में 20-20 बसों को पार्क करने की सुविधा होगी। इसमें इलेक्ट्रिक बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने अंतरराज्यीय आधुनिक बस अड्डा धर्मशाला का निरीक्षण भी किया, तथा अधिकारियों को इसके कार्य में तेजी के लिए सभी प्रक्रियाएं समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस मौके पर विधायक आशीष बुटेल व भवानी सिंह पठानिया, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं