हरोली-रामपुर पुल पर 15 दिन के अंदर सोलर लाइट लगाने तथा प्रस्तावित पंडोगा-तयुरी पुल निर्माण के दिए निर्देश - Smachar

Header Ads

Breaking News

हरोली-रामपुर पुल पर 15 दिन के अंदर सोलर लाइट लगाने तथा प्रस्तावित पंडोगा-तयुरी पुल निर्माण के दिए निर्देश


ऊना / उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज ऊना के गांव घलूवाल में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि सरकार खनन और ड्रग माफिया पर शिकंजा कसने के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में व्यापक कार्रवाई करेगी.


 उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अवैध खनन और नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए निर्णायक अभियान चलाया जाएगा.  उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान खनन माफिया काफी सक्रिय रहे हैं और इस बुराई पर अंकुश लगाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।  उन्होंने जिला प्रशासन को खनन व नशा माफिया पर कड़ी नजर रखने के साथ ही जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।  उन्होंने इस मुद्दे को अपने पड़ोसी समकक्षों के समक्ष उठाने का भी निर्देश दिया।


 उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि रु.  स्वां नदी के तटीकरण के लिए 1500 करोड़ खर्च किए गए हैं और सरकारी संपत्ति को नष्ट करने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों पर नजर रखी जानी चाहिए।  उन्होंने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को जल संसाधन सहित सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।


 उन्होंने कहा कि रु.  बीट क्षेत्र में 80 करोड़ की सिंचाई योजना विकसित की जायेगी और अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने के निर्देश दिये.  उन्होंने अधिकारियों से जल संसाधनों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट देने को भी कहा।



  अग्निहोत्री ने हरोली-रामपुर पुल पर 15 दिन के अंदर सोलर लाइट लगाने तथा प्रस्तावित पंडोगा-तयुरी पुल निर्माण की डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।


 उपमुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए हरोली अस्पताल में विभिन्न सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा.  उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव-2022 में हरोली विधानसभा क्षेत्र ने उन्हें प्रचंड जनादेश दिया है।  उन्होंने घलूवाल विश्राम गृह में बड़ी संख्या में मिलने आए लोगों की शिकायतों का भी समाधान किया।


 उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन, प्रदेश कांग्रेस सचिव सतीश बिट्टू, अशोक ठाकुर, जिला अध्यक्ष रंजीत राणा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद बिट्टू, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत राय, प्रदेश महिला मोर्चा सचिव सुभद्रा देवी, विभिन्न पदाधिकारी व अन्य प्रमुख  लोग इस अवसर पर उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं