बैजनाथ शिव मंदिर बैजनाथ में तकरीबन 2.5 क्विंटल देसी घी व सूखे मेवों से तैयार हुआ घृतमंडल - Smachar

Header Ads

Breaking News

बैजनाथ शिव मंदिर बैजनाथ में तकरीबन 2.5 क्विंटल देसी घी व सूखे मेवों से तैयार हुआ घृतमंडल


बैजनाथ शिव मंदिर बैजनाथ में तकरीबन 2.5 क्विंटल देसी घी व सूखे मेवों से तैयार हुआ घृतमंडल 

बैजनाथ मंदिर में व्यवस्था देख रहे अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालु 20 जनवरी तक पावन पिंडी पर बने घृतमंडल के दर्शन कर सकेंगे। मंदिर के पुजारी धर्मेंद्र शर्मा व सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि 21 जनवरी को मक्खन रूपी घृत को प्रसाद के रूप में बांटा जाएगा। मान्यता है कि यह मक्खन रूपी घृत चर्म रोगों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होता है।

ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में मकर संक्रांति पर घृतमंडल पर्व शनिवार को धूमधाम से शुरू हो गया। यह घृतमंडल 21 जनवरी सुबह 4 बजे तक बना रहेगा। इस बार करीब 2.5 क्विंटल देसी घी व सूखे मेवों से इसे तैयार किया गया है। शनिवार को पूजा के बाद 12 बजे घृतमंडल 7 पुजारियों ने बनाने का काम शुरू किया और लगभग 7 घंटों में इसका निर्माण कार्य पूरा किया। इसके अलावा मुकुट नाथ संसाल, पल्लीकेश्वर महादेव, महाकाल मंदिर व पुठे चरण बैजनाथ में भी घृतमंडल बनाए गए हैं। 



कोई टिप्पणी नहीं