अग्निवीर भी 4 साल बाद परमानेंट नौकरी कर पाएंगे टेस्ट के बाद - Smachar

Header Ads

Breaking News

अग्निवीर भी 4 साल बाद परमानेंट नौकरी कर पाएंगे टेस्ट के बाद


अग्निवीरों की ट्रेनिंग का दूसरा फेज1मार्च 2023 से होगा शुरू,अग्निवीर भी 4 साल बाद परमानेंट नौकरी कर पाएंगे टेस्ट के बाद 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी सेना के एक अधिकारी ने साझा की है. अधिकारी के मुताबिक अग्निवीरों का मूल्यांकन जिस टेस्ट के आधार पर होगा, उसमें कई पैरामीटर होंगे. टेस्ट में ऑपरेश्नल एप्टीट्यूड, हथियार चलाने की दक्षता, फिजिकल फिटनेस और बाकी तरह के स्किल्स का मूल्यांकन किया जाएगा. इनके आधार पर ही एक अग्निवीर को चार साल बाद सर्विस में रोका जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक जिन अग्निवीरों को कोई भी गैलेंट्री सम्मान मिला होगा, उन्हें चार साल बाद सर्विस एक्सटेंशन में वरीयता दी जाएगी. मूल्यांकन के आधार पर ये निर्धारित किया जाएगा कि किसे सर्विस के रेगुलर काडर में 15 साल के लिए रखा जाता है. या कौन चार साल के लिए ही सर्विस में रहेगा।सेना के अधिकारी के मुताबिक टेस्ट में ऑपरेश्नल एप्टीट्यूड को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी गई है. ऑपरेश्नल एप्टीट्यूड के कुल 39 प्रतिशत नंबर होंगे. इसका आंकलन हर साल किया जाएगा. वहीं फिजिकल फिटनेस, फायरिंग और ड्रिल का हर छह महीने में आंकलन होगा. इसके कुल 36 प्रतिशत नंबर होंगे. इसके बाद बात आती है लिखित और प्रैक्टिकल टेस्ट की. ये टेस्ट पहले और चौथे साल में कराया जाएगा. इसके कुल 25 प्रतिशत नंबर होंगे।इस मामले से जुड़े दूसरे अधिकारी ने बताया कि मूल्यांकन और स्क्रीनिंग पूरे पारदर्शी तरीके से की जाएगी. इसके लिए ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर तैयार किया जाएगा. जिन अग्निवीरों को गैलेंट्री सम्मान मिला होगा उन्हें कुछ अंक अलग से दिए जाएंगे. वहीं जो भी अनुशासन का पालन नहीं करेगा उसको नेगेटिव अंक दिए जाएंगे. यानी उसके अंक काटे जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं