कलयुगी बहू ने भिंडी की सब्जी में जहर देकर सास को मार डाला,पुलिस को 5 महीने लगे गुत्थी सुलझाने में - Smachar

Header Ads

Breaking News

कलयुगी बहू ने भिंडी की सब्जी में जहर देकर सास को मार डाला,पुलिस को 5 महीने लगे गुत्थी सुलझाने में

 


कलयुगी बहू ने भिंडी की सब्जी में जहर देकर सास को मार डाला,पुलिस को 5 महीने लगे गुत्थी सुलझाने में 

जयपुर शहर की मालवीय नगर थाना पुलिस ने बताया कि रेलवे से रिटायर इंजीनियर अशोक कुमार मीणा ने पिछले साल अगस्त में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी पत्नी चंद्रकला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। अशोक कुमार पत्नी चंद्रकला, बेटे राहुल और बेटी वंदना के साथ मालवीय नगर में रहते हैं। राहुल की शादी कुछ समय पहले अलवर के कठूमर में रहने वाली सरोज के साथ हुई थी । यह शादी साल 2017 में हुई थी अशोक मीणा ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही सरोज और चंद्रकला के बीच में किसी ने किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था। इसी विवाद के कारण सरोज अपने ढाई साल के बेटे को लेकर वापस अपने पीहर भी चली गई थी, लेकिन बाद में उसके भाइयों से वापस छोड़ गए।

बताया जा रहा है कि अगस्त 2022 में चंद्रकला ने परिवार में सब के लिए सब्जी बनाई थी ,लेकिन सास को अलग से सब्जी दी। भिंडी की सब्जी खाने के बाद सास बीमार हो गई और कुछ दिन बाद अस्पताल में सास की मौत हो गई । पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। उस समय फॉरेंसिक की टीम को बुलाया गया ,कुछ सबूत उठाए थे । उन सबूतों की रिपोर्ट अब आई है।इस रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि चंद्रकला को खाने में जहर दिया गया था। पुलिस ने बताया कि घर में गेहूं के बक्सों में रखी जाने वाली दवाई को जहर के तौर पर काम में लिया गया और चंद्रकला की हत्या कर दी गई। दरअसल इस जहर के पैकेट को बिना खोले अनाज में रखा जाता है । इसकी महक से ही कीड़े मकोड़े अनाज में नहीं आते हैं। हत्या की इस फूल प्रूफ प्लानिंग के बाद भी मामला खुल गया है । अब सरोज उसको गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं