नगरोटा सूरियां की पंचायत बासा की महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

नगरोटा सूरियां की पंचायत बासा की महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत


नगरोटा सूरियां की पंचायत बासा की महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

नगरोटा सूरियां:प्रेम स्वरूप शर्मा / पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां के तहत पंचायत बासा के गांव गुहण की एक महिला ने अपने ही घर मे फंदा लगा कर इहलीला कर ली। पुलिस ने मृतक महिला की बेटी के बयान के आधार पर पति रविन्द्र कुमार के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर हस्पताल भेज दिया है।

पुलिस थाना ज्वाली में मामला श्रुति पुत्री रविन्द्र कुमार निवासी गुहण पंचायत बासा के बयान पर दर्ज किया गया है कि शिकायतकर्ता श्रुति का पिता उसकी मां पिंकी देवी को उनके सामने ही शराब पीकर मारता था। उसकी मां पिंकी देवी ने इसकी शिकायत कई बार पंचायत में भी की थी कि मृतिका को उसका पति रविन्द्र कुमार आए दिन शराब पीकर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना करता है और वह इससे  काफी दुखी व परेशान रहती थी। श्रुति ने पुलिस को बताया कि वह 10 जनवरी को अपने नाना के घर राजा का तलाव चली गई और 11 जनवरी को उसकी छोटी बहन शवी और भाई आशीष भी नाना के घर आ गए। उनके घर गुहण में उसकी मां, पिता और दादी ही थी।  13 जनवरी शुक्रवार को जब वह (शिकायतकर्ता श्रुति) अपने नाना के घर पर मौजूद थी, तभी शाम को लगभग 6.30 बजे उसके पिता रविन्द्र कुमार  ने अपने मोबाइल से फोन द्वारा बताया कि उसकी माँ के सिर में चोट लगने से वह मर गई है। शिकायत मिलते ही ज्वाली व नगरोटा सूरियां पुलिस एसएचओ सुरिंदर कुमार के नेतृत्व में मृतक के घर पहुंच गई और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर भेज दिया व शिकायत के आधार पर मृतिका के पति रविन्द्र कुमार पर धारा 306 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नूरपुर के एसपी अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है।

कोई टिप्पणी नहीं