बनाल बजार मे बांटे लड्डू,पुरानी पेंशन बहाली पर - Smachar

Header Ads

Breaking News

बनाल बजार मे बांटे लड्डू,पुरानी पेंशन बहाली पर

 


फतेहपुर के हाड़ा में ओपीएस बहाली पर जश्न ,
फतेहपुर :- वलजीत ठाकुर / 
मंदिर में प्रसाद चढ़ाने उपरांत बांटे लड्डू । फतेहपुर वलजीत ठाकुर 
शुक्रबार को प्रदेश सरकार ने पहली कैबिनट की बैठक दौरान पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने का एलान किया है ।
जिस पर लम्बे समय से आस लगाए बैठे फतेहपुर के कर्मचारी गदगद हो गए ।
ब दोपहर बाद फतेहपुर के हाड़ा चौक पर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद लड्डू बांट खुशी जताई ।
इस पर जानकारी देते हुए रिटायर कर्मचारी सरदारी लाल ने बताया पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली के लिये लंबा संघर्ष करना पड़ा है ।
बताया तत्कालीन सरकार ने तो पुरानी पेंशन स्कीम बहाली पर झुनझुना ही दिया लेकिन कांग्रेस ने अपने बायदे अनुसार पहली ही कैबिनट में ओपीएस की बहाली कर कर्मचारियों को बेतहाशा खुशी दी है ।
वहीं कर्मचारी अर्जुन सलारिया ,अजय गुलेरिया ,नरदेब पठानिया सहित अन्य ने भी ओपीएस बहाली पर खुशी जाहिर करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंद सिंह सुख्खू ब उनकी पूरी टीम को धन्यबाद किया है ।
इस मौके पर मोहन गुलेरिया ,रणजीत सिंह ,दबिन्दर पठानिया ,हितेश धीमान ,केबल सिंह ,बासुदेब ,अनिल धीमान ,अशोक ,पिर्थी सिंह ,हरदेब ,सुरजीत ,रजनीश सहित अन्य उपस्थित रहे ।
बनाल बजार मे बांटे लड्डू,पुरानी पेंशन बहाली पर


फतेहपुर विधानसभा के OBC प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस के डॉक्टर महेंद्र प्रजापति ने आज लोहड़ी के अवसर पर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पुरानी पेंशन बहाली पर बनाल बाजार में लड्डू बाँट कर खुशी मनाई। डॉक्टर महेंद्र प्रजापति माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और लोकप्रिय विधायक भवानी पठानिया एव समस्त कैबिनेट मंत्रियों एव विधायकों का आभार प्रकट किया ।

कोई टिप्पणी नहीं