कंधे पर हल उठाए किसान पहुंचा शिमला, मुख्यमंत्री से किसानों का ऋण माफ करने की लगाई गुहार - Smachar

Header Ads

Breaking News

कंधे पर हल उठाए किसान पहुंचा शिमला, मुख्यमंत्री से किसानों का ऋण माफ करने की लगाई गुहार

देश का किसान लोन के बोझ तले दबकर मर रहा है। इसलिए लायक राम ने किसान बचाओ, देश बचाओ पैदल यात्रा शुरू की जिला सोलन के बद्दी का किसान लायक राम पैदल ही मुख्यमंत्री से मिलने आया है और राजभवन के बाहर सीएम के इंतजार में यह खड़ा रहा और आखिरकार इसकी मुराद पूरी हुई। किसान लायक राम का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उन्हें देखकर गाड़ी रोकी और उनकी बात सुनी।कंधे पर हल, हाथ में तिरंगा और गले में कीटनाशक दवाओं की माला पहने हुए सीएम से मिलने पहुंचे किसान लायक राम की ईच्छा उस समय पूरी हुई, जब राजभवन की ओर से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का काफिला गुजरा और उसके पास रूका तथा उसकी बात सुनी।मुख्यमंत्री ने इस शख्स को 14 या 15 जनवरी को सचिवालय आने के लिए कहा, जहां पर उसकी बात सुनने का आश्वासन दिया। किसान ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर किसानों के ऋण माफ करने की मांग की है। मुख्यमंत्री से मिलने के बाद लायक राम प्रधानमंत्री से मिलने दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि किसान गर्मी, सर्दी, बरसात, कोहरे में भी अन्न और अन्य खाद्य सामग्री तैयार करते हैं। उन्होंने कहा कि किसान को अपना और अपने परिवार का पेट तक भरना मुश्किल हो जाता है। नोटबंदी से सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हुई है। किसानों ने अपने और अपने बच्चों के भविष्य के लिए जो पैसा जोडक़र रखा था वो भी नोटबंदी की भेंट चढ़ गया।

कोई टिप्पणी नहीं