जिला से बाहर जा रही खनन सामग्री को लेकर उप मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिला से बाहर जा रही खनन सामग्री को लेकर उप मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को सख्त निर्देश


उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पिछली सरकार की खनन के खिलाफ काम करने की इच्छाशक्ति नहीं थी, लेकिन अब सरकार बदल चुकी है। उन्होंने जिला में अवैध खनन गतिविधियों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिला से बाहर जो लोग खनन सामग्री ले जा रहे हैं, उसे तुरंत बंद किया जाए और इसके साथ ही नदी नालों में मशीनरी के प्रयोग पर पूर्णतया रोक लगाई जाए। यह निर्देश उन्होंने ऊना में हुई अधिकारियों के साथ बैठक में दिए।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जिला के विकास के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि ऊना जिला को विकास की दृष्टि से आगे बढ़ाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं