नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने माननीय विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया जी का सिहुंता में किया भव्य स्वागत - Smachar

Header Ads

Breaking News

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने माननीय विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया जी का सिहुंता में किया भव्य स्वागत

नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने माननीय विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया जी का सिहुंता में किया भव्य स्वागत

70 किलो फूलों और 30 फुट भव्य पुष्प माला के साथ किया विधान सभा अध्यक्ष महोदय का स्वागत,पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए जताया हार्दिक आभार

जिला अध्यक्ष सुनील जरयाल ने भी मीडिया के माध्यम से दी


विधानसभा अध्यक्ष को चंबा आगमन पर बधाई । 26 जनवरी को पूरे जिले के कर्मचारी करेंगे चंबा में भव्य स्वागत 

चंबा:जितेन्द्र खन्ना / आज NPSEA की टीम ने माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप पठानिया जी का चम्बा के सिहुंता में पधारने पर भव्य पुष्पमाला के साथ भव्य स्वागत किया गया और साथ मे संगठन के पदाधिकारियों द्वारा माननीय अध्यक्ष महोदय को शाल, टोपी व तलवार भेंट कर किया सम्मानित

विदित है कि संघठन विगत 8 वर्षों से अपनी जायज मांग, पुरानी पेंशन के लिए संघर्षरत था और इसी मांग के लिए पिछली सरकार से भी बार बार आग्रह किया गया लेकिन पिछली सरकार द्वारा इस मांग को मानने के बजाए कर्मचारियों को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा और शिमला में उन पर पानी की बौछारें, और लाठी चार्ज भी किया गया और संघठन के पदाधिकारियों को कोर्ट केस से भी प्रताड़ित किया। लेकिन सगंठन लगातार संघर्षरत रहा और अपनी मांग पर अडिग रहा।

चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने विश्वास दिलाया था कि जब वे सत्ता में आएंगे तो पहली ही कैबिनेट में पुरानी पेंशन को बहाल किया जाएगा। कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में कांग्रेस ने पुरानी पेंशन को बहाल कर दिया है। जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय व समस्त मंत्रिमंडल व विधानसभा अध्यक्ष व सभी कांग्रेस के विधायकों का संगठन ने आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर मीडिया बंधुओं के साथ बात करते हुए NPESA खण्ड अध्यक्ष सिहुंता श्री इंद्र सिंह भासरा जी, राज्य सचिव श्री संजीव ठाकुर, पूर्व खण्ड अध्यक्ष रहे श्री तिलक राज जी , राज्य प्रवक्ता श्री ओम आज़ाद जी, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार जी ने पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री कुलदीप पठानिया जी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संगठन से जुड़े कोषाध्यक्ष श्री पवन डढवाल जी, महासचिव श्री मनोज चंद्रा जी, राज्य कार्यकारिणी सदस्य नीरज चौहान जी, डॉ राहुल शर्मा जी, संजय गोस्वामी जी, अमित शर्मा जी, जीवन कुमार जी, रविन्द्र सिंह जी, बलवान सिंह जी,विजय कुमार जी, सुदर्शन राणा जी,शाम अजनबी जी व महिला विंग की अध्यक्षा संजू बाला जी, मीना शर्मा जी व अन्य महिला कर्मचारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं