फतेहपुर विकास खण्ड की पहली पंचायत, सीसीटीवी कैमरा से हुई लैस - Smachar

Header Ads

Breaking News

फतेहपुर विकास खण्ड की पहली पंचायत, सीसीटीवी कैमरा से हुई लैस

बतराहन पंचायत में वॉटर कुलर,डिजिटल कैमरे तथा शौचालय जनता के सुपुर्द

लोगों की सुविधा हेतु समय-समय पर सरकारी योजना के तहत करवाए जाते हैं विकासात्मक कार्य :-समिति सदस्य तमन्ना 

विकास खंड अधिकारी ने पंचायत के इस प्रयास को खूब सराहा 


कहा :-यह फतेहपुर विकास खण्ड की पहली पंचायत है जो सीसीटीवी कैमरा से लैस हुई है 

फतेहपुर : वलजीत ठाकुर / विकासखंड फतेहपुर की पंचायत बतराहन के वार्ड नंबर 3 स्थित पंजरोड में साल 2021 तथा 22 की सरकारी निधि से लोगों की सुविधा हेतु दो लाख 40 हजार की लागत से रास्ता बनवाया गया! गर्मी के मौसम को मद्देनजर रखते हुए पंजरोड की प्राथमिक पाठशाला में एक तथा बतराहन के पंचायत घर में भी एक वाटर कूलर,स्थापित करवाया गया! पंचायत समिति बतराहन-नेरना की सदस्य तमन्ना धीमान शर्मा ने बताया कि कुल मिलाकर पंचायत में 60 हजार की लागत से डिजिटल कैमरे ब


एलईडी,80000 हजार के वाटर कूलर,40000 हजार के बैंच तथा 15000 हजार की लागत से एक शौचालय तथा सोकपिट जनता को सुपुर्द किए गए हैं ! उन्होंने यह भी बताया कि सरकारी निधि के तहत समय-समय पर समिति की ओर से सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत विकासात्मक कार्य करवाए जाते हैं!  

मोके पर पहुंचे विकास खंड अधिकारी निशि महाजन ने भी मौके का जायजा लिया और बतराहन पंचायत की इस पहल की सराहना की! इस मौके पर पंचायत सचिब राजेश कुमार,पंचायत उपप्रधान रमेश धीमान,समिति सदस्य तमन्ना धीमान शर्मा और गाँवबासी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं