कुठेड प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन ने मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुठेड प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन ने मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

 कुठेड प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन ने मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन 


चंबा: जितेन्द्र खन्ना / कुठेड प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन ने गेट मीटिंग कर कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन

कुठेड प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन सीटू की ओर से वीरवार को साइट में गेट मीटिंग की साथ ही मजदूरों की बुनियादी मांगों को लेकर प्रोजेक्ट की साइट पर कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें कंपनी प्रबंधन के द्वारा श्रम कानूनों की अवहेलना को लेकर व मूलभूत सुविधाओं न देने के लिए रोष प्रकट किया। सीटू जिला सचिव सुदेश ठाकुर तथा मजूदरों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन के साथ हुई समझौता वार्ता में कंपनी ने जल्द मूलभूत सुविधाएं देने की बात कही थी। लेकिन इस पर अभी तक कोई भी उचित निर्णय कंपनी प्रबंधन की ओर से लिया गया है। यूनियन ने परियोजना में ठेकेदारों के तहत काम कर रहे मजदूरों की मांगों जिसमें न्यूनतम मजदूरी दर भुगतान,ईपीएफ भुगतान करने के अलावा अन्य आर्थिक समझौते जोकि यूनियन व कंपनी प्रबंधन के बीच हुए उन्हें लागू करने की मांग की है। सुदेश ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि ठेकेदारों की ओर से परियोजना में मनमाने तरीके से मजदूरों को काम लिया जा रहा है। साथ ही मनमर्जी तरीके से वेतन अदायगी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यूनियन छंटनी के संदर्भ में भी कंपनी को बताना चाहती है की यदि कंपनी प्रबंधन बिना लंबित आर्थिक मामलों को पूरा किए छंटनी करती है तो यह छंटनी मान्य नहीं होगी, जो कि श्रम कानूनों की अवहेलना को दर्शाता है। ऐसी स्थिति में यूनियन कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आंदोलनात्मक रुख अपनाएगी। परियोजना में जो मजदूर करीब एक साल से काम कर रहा है, उसके ईपीएफ व वेतन में हर महीने अनियमत्ता पाई जाती है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि अनियमितता जल्द से जल्द ठीक न की गई तो सीटू यूनियन परियोजना में ट्रेड यूनियन कार्रवाई में जाएगी, जिसकी ज़िम्मेदारी खुद कंपनी प्रबंधन की होगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं