चंबा शहर के कश्मीरी मोहल्ले के पिछले हिस्से की पहाड़ी में बारिश के कारण भूस्ख्लन
चंबा शहर के कश्मीरी मोहल्ले के पिछले हिस्से की पहाड़ी में बारिश के कारण भूस्ख्लन
चंबा: जितेन्द्र खन्ना / शहर के कश्मीरी मोहल्ले के पिछले हिस्से की पहाड़ी में बारिश के कारण भूस्ख्लन होने से मकानों के जमींदोज होने के संभावित खतरे को देखते हुए छह परिवारों को जनजातीय सराय में शिफ्ट कर दिया है। इन परिवारों के खान-पान का बंदोबस्त भी उपमंडलीय प्रशासन की ओर से कर दिया गया है। एसडीएम सदर अरूण शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार बारिश के कारण शहर के कश्मीरी मोहल्ले के पिछले हिस्से की पहाडी में जगह- जगह भूस्ख्लन का दौर आरंभ हो गया है। भूस्ख्लन का दायरा लगातार बढने से पहाडी के छोर पर बसे कई मकान खतरे की जद में आ गए हैं। बुधवार को मूसलाधार बारिश के बीच पहाडी से लगातार भूस्ख्लन को होता देख लोग दहशत में आए।घटना की सूचना पाते ही एसडीएम सदर अरूण शर्मा व वार्ड पार्षद खालिद मिर्जा ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया।
एसडीएम ने भूस्ख्लन की जद में आए मकानों को खाली करवाकर छह परिवारों के करीब बीस लोगों को जनजातीय भवन में शिफट करवा दिया। उन्होंने कहा कि बारिश का दौर थमने के बाद ही एक्सपर्ट की राय से भूस्ख्लन को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगें।
उधर, एसडीएम सदर अरूण शर्मा ने बताया कि एहतियात के तौर पर कश्मीरी मोहल्ले के छह परिवारों को एहतियात के तौर पर जनजातीय भवन शिफट करने के साथ ही खान- पान की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण पहाडी से लगातार भूस्ख्लन जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं