सोमराज गर्ग बने ब्लॉक फतेहपुर के तीसरी बार प्रधान , - Smachar

Header Ads

Breaking News

सोमराज गर्ग बने ब्लॉक फतेहपुर के तीसरी बार प्रधान ,

 सोमराज गर्ग बने ब्लॉक फतेहपुर के तीसरी बार प्रधान ,

राबमापा फतेहपुर में हुआ चुनाब


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /


जिला पैशनर्ज संघ ब्लॉक फतेहपुर का चुनाब रबिबार को चुनाब प्रभारी बाबू राम शर्मा की उपस्थिति में राबमापा फतेहपुर में सम्पन्न हुआ ।

जिस दौरान जिला महासचिब रजिंदर कौशल बिशेष उपस्थित रहे ।

चुनाबी प्रक्रिया दौरान सर्बसहमति से सोमराज गर्ग को तीसरी बार प्रधान चुन लिया गया ।

तो वहीं शुभकरण धीमान को सचिब ब बलबंत सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया ।

चुनाब सम्पन्न होने उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए नबनियुक्त प्रधान सोमराज गर्ग ने कहा उनकी प्राथमिकता पैशनर्ज की मांगों को सरकार तक पहुंचाते हुए हल करबाना रहेगी ।

इस मौके पर देसराज ,रविन्द्र कालिया ,अमर सिंह ,बनबारी लाल शर्मा ,देबराज शर्मा ,उत्तम सिंह ,अतर सिंह रिहालिया ,रबि भारद्वाज ,सरदार करनैल सिंह ,करनैल राणा ,राम प्रसाद सहित करीब 50 पैशनर्ज उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं