डमटाल के छन्नी में चिट्टे ब नगदी के साथ ससुर ब दामाद चढ़े पुलिस के हत्थे , हुए गिरफ्तार
डमटाल के छन्नी में चिट्टे ब नगदी के साथ ससुर ब दामाद चढ़े पुलिस के हत्थे , हुए गिरफ्तार
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ते छन्नी में एक ससुर ब उसका दामाद चिट्टे ब नगदी के साथ पुलिस द्बारा गिरफ्तार किए गए है ।
इस बारे रबिबार को प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए SP नुरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने छन्नी में एक ससुर ब उसके दामाद से 7.15 ग्राम चिट्टा ब 20160 रु की नगदी बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है ।
बताया ससुर दिलीप कुमार पुत्र अशोक कुमार निबासी छन्नी के घर से चिट्टा ब नगदी बरामद की गई है ।
जबकि उसका दामाद आकाशदीप पुत्र शरफू सिंह गाँब मेहतावपुर तहसील मुकेरियां पंजाब उसका साथ देता था ।
बताया आरोपी दिलीप सिंह एक कुख्यात अपराधी है उसके खिलाफ पहले भी सात मामले इंदौरा, पठानकोट ,ब डमटाल में दर्ज है ।
बताया पहला मामला मई 2006 में इंदौरा में दर्ज हुआ था ,
जबकि उसके बाद जनबरी 2010 पठानकोट ,फरवरी 2010 पठानकोट ,मार्च 2010 पठानकोट ,अप्रैल 2010 पठानकोट ,अगस्त 2015 पठानकोट ब जुलाई 2020 को डमटाल में दर्ज हुए हैं ।
बताया पुलिस द्बारा नशा माफिया के खिलाफ छेड़े गए अभियान को आगे भी जारी रखते हुए नशा तस्करी से जुड़े लोगों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा । उंन्होने लोगों से भी अपील की है कि अगर बो भी कहीं पर नशा तस्करी होने का मामला ध्यान में रखते हैं तो तुरन्त पुलिस को सूचित करें ।
कहा सूचना देने बाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा ।
कोई टिप्पणी नहीं