चम्बा में महिंद्रा थार हुई दुर्घटनाग्रस्त दो की हुई मौत,एक गंभीर रूप से घायल
चम्बा में महिंद्रा थार हुई दुर्घटनाग्रस्त दो की हुई मौत,एक गंभीर रूप से घायल
(चम्बा : जीतेंद्र खन्ना)
जिला मुख्यालय चम्बा के साथ लगते परेल- भगवानपुरा- सरोल मार्ग पर मेडिकल कॉलेज के नए भवन के मुख्य गेट के समीप शुक्रवार देर रात एक महिंद्रा थार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे में मृतकों की पहचान दिव्यांशु पुत्र संतोष कुमार निवासी गांव भगवानपुरा डाकघर सरोल तहसील व जिला चम्बा और जांदू निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। जबकि दिव्यम पुत्र अजय कुमार निवासी गांव व डाकघर सरोल तहसील व जिला चम्बा गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के विस्तृत कारणों की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात समय करीब 1 बजे यह तीनों महिंद्रा थार नंबर एचपी- 48बी- 5775 में सवार होकर सरोल की ओर जा रहे थे। जब वे मेडिकल कॉलेज चम्बा के नए भवन के मुख्य गेट के समीप पहुंचे तो अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे रावी नदी के किनारे जा गिरी। हादसे की भनक लगते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया। तीनों को मेडिकल कॉलेज चम्बा लाया गया जहां चिकित्सकों ने दिव्यांशु और जांदू को मृत घोषित कर दिया। जबकि दिव्यम को प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया गया है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 337 और 304ए के अंतर्गत मामला दर्ज कर हादसे के विस्तृत कारणों की जांच शुरू कर दी है। शवों को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं