बनाल में युवाओं ने लगाई मीठे शीतल जल की छवील ,
बनाल में युवाओं ने लगाई मीठे शीतल जल की छवील ,
लोगो को दिलवाई गर्मी से राहत
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
आपको बता दें वीरवार को जसूर -तलवाड़ा मार्ग पर स्थित कस्बा बनाल में स्थानीय युवाओं द्बारा वीरवार को मीठे शीतल जल छवील लगाते हुए हर आने -जाने बाले वाहन चालक ,सबारियों व राहगीरों को गर्मी से राहत दिलवाने का प्रयास किया ।
इस मौके पर जानकारी देते हुए स्थानीय हिमकौफैड डायरेक्टर रघुवीर सिंह पठानिया समाजसेवीक सुरेंद्र सिंह पठानिया गगन सिंह जीत कुमार,डॉक्टर विनीत पराशर ने बताया युवाओं का इस पुनीत कार्य में पूरा सहयोग दिया ।
इस मौके पर दर्जनों युवा लोगों को मीठा शीतल जल पिलाने की सेबा में जुटे रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं