पालमपुर की बेटी प्रणवी सूद ने शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीत कर क्षेत्र का परचम लहराया है ।
पालमपुर की बेटी प्रणवी सूद ने शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल जीत कर क्षेत्र का परचम लहराया है ।
प्रणवी कैम्ब्रिज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पालमपुर में जमा एक की छात्रा है और राजपुर की रहने वाली है । प्रणवी ने अप्रैल महीने में ही कटोच शूटिंग एकेडमी ठाकुरद्वारा में शूटिंग की ट्रेनिंग लेना शुरू की थी । दो महीने में ही शूटिंग कोच नरेश कटोच के कड़े प्रशिक्षण व अपनी मेहनत के बलबूते
प्रणवी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल हासिल किया । प्रणवी आगे चल र शूटिंग में प्रदेश व देश का प्रतिनिधित्व करना चाहती है । प्रणवी अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा दादी ओंकार सूद ,मंजू सूद व पिता व माँ धीरज सूद ,ममता सूद व अपने शूटिंग कोच नरेश कटोच को देती है ।
कोई टिप्पणी नहीं