संच कोटला विद्यालय ग्राम कुलाहर में मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस
संच कोटला विद्यालय ग्राम कुलाहर में मनाया अंतराष्ट्रीय योग दिवस
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
एकल अभियान के अन्तर्गत मनाया अन्तराष्ट्रीय योग दिवस। अंचल नगरोटा सुरियां के 330 विद्यालय मैं योग दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम मैं बड़ी संख्या ने भाग लिया। अंचल नगरोटा सुरियां के संच कोटला विद्यालय ग्राम कुलाहर मैं लाइव के माध्यम से ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस योग दिवस पर योग करने से फायदे के बारे मैं बताया गया। और हर दिन योगा करें ऐसा हमारे संच कोटला के समिति पदाधिकारी श्री कुलदीप सिंह म मनहास जी जो की हमारे मुख्यवक्ता थे उन्होंने अपने योगा के प्रति सुझाव दिये। इस कार्यक्रम मैं अंचल टोली से अंचल अभियान प्रमुख श्री रूप लाल, अंचल खेल प्रशिक्षक श्री प्रीत जी, और संच प्रमुख शर्मिला जी, और आचार्य आरती, उपस्थित रहे।अंत मैं आयी हुई समिति का व बच्चों का अंचल अभियान प्रमुख श्री रूप लाल जी ने धन्यवाद करके सबका होंसला बढ़ाया सभी को जय श्री राम जी ।
कोई टिप्पणी नहीं