बरसात में होने वाले जल भराव की समस्या का हो समाधान
बरसात में होने वाले जल भराव की समस्या का हो समाधान
पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने नगरायुक्त को लिखा पत्र और कहा बरसात में होने वाले जल भराव की समस्या का हो समाधान-पूर्व सांसद के बेटे मोनिस रज़ा पार्षदो के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नगर अयुक्त से मिले और महानगर की समस्याओं से कराया अवगत
सहारनपुर : पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान के बेटे मोनिस रज़ा ने पार्षदो के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ नगर निगम पहुंचकर नगर अयुक्त संजय चौहान से मुलाक़ात की - इस दौरान जल भराव - दूषित पेयजल - नलकूप रीबोर की समस्या से अवगत कराया - सांसद पुत्र मोनिस रज़ा ने बरसात में नगर में होने वाली जल भराव की समस्या के समाधान तथा वर्षा ऋतु से पूर्व उचित प्रबंधक किए जाने हेतु पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान का एक पत्र भी नगर अयुक्त को सौंपा- जिसमें ढमोला नदी के सहारनपुर नगर के दोनों किनारो पर बसे - देवपुरम - पुष्पांजली विहार - वाल्मीकि बस्ती - संतनगर - शांति नगर- जेल चुंगी -नुमाईश कैंप- खानआलमपुरा- गोविंद नगर- हकीकत नगर- साकेत कॉलोनी व विनोद विहार कॉलोनी आदि नगरीय क्षेत्रो में पैचिंग और बाउंड्री वॉल निर्माण आदि कराने की मांग की गई है- मोनिस रज़ा ने नगर में दूषित पेयजल तथा खानआलमपुरा में क्रेजी नाले व छोटे नाले से होकर बस्ती में भरने वाले पानी की समस्या से भी नगर अयुक्त को अवगत कराया-नगर अयुक्त संजय चौहान ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि नगर निगम द्वारा जल भराव की समस्या के समाधान हेतु उचित प्रबंधक किए जा रहे हैं- नगर अयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल दूषित पेयजल- नलकूप रीबोर की समस्या के समाधान हेतु निर्देशित किया - इस दौरान पार्षद टिंकू अरोड़ा -पार्षद ज़फ़र अंसारी, पार्षद फहाद सलीम, पार्षद नितिन जाटव - अरशी हसन - अतीक बेग - अनवार कालू - इरशाद बाबू- आकिब- रईस मलिक चेयरमैन- सैयद हस्सान प्रमुख रूप से मौजूद रहे|
कोई टिप्पणी नहीं