कैबिनेट बैठक में 125 यूनिट फ्री बिजली किस-किस को मिलेगी आइए जानें
कैबिनेट बैठक में 125 यूनिट फ्री बिजली किस-किस को मिलेगी आइए जानें
हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने प्रदेश वासियों को बड़ा झटका दिया है। कभी सत्ता में आने से पहले 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा कांग्रेस सरकार ने किया था लेकिन अब 125 यूनिट भी बंद कर दी गई है।
शिमला सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में 125 फ्री बिजली पर सरकार ने कुछ बंदिशे लगा दी है और इसके पीछे राज्य के आर्थिक स्थिति का हवाला दिया है। कैबिनेट ने फ्री बिजली के दायरे से सीएम, पूर्व सीएम, मंत्री, एमएलए, विभागों के चेयरमैन,क्लास वन, टू अधिकारी, A और बी कैटगिरी के ठेकेदार और करदाताओं को मुफ्त बिजली सुविधा से बाहर कर दिया है हालांकि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पहले 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी दी थी लेकिन अब 125 यूनिट बिजली भी फ्री नहीं दे पा रही है।
मुफ़्त बिजली की सब्सिडी बंद करने के फैसले की जयराम ठाकुर ने की निंदा
नेता प्रतिपक्ष ने शिमला से वक्तव्य जारी कर हिमाचल सरकार द्वारा मुफ़्त बिजली योजना की सब्सिडी बंद करने की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसी तरह की तानाशाही के लिए जानी जाती है। प्रदेश के लोगों को मुफ़्त मिल रही बिजली को सुक्खू सरकार ने छीन लिया। प्रदेशवासियों के साथ की गई यह तानाशाही दुर्भाग्यपूर्ण हैं। चुनाव में जो पार्टी सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा करके सत्ता में आई हो वह सरकार में आने पर पहले से मिल रही 125 यूनिट की सब्सिडी को भी छीन ले। यह प्रदेश के लोगों के सिर्फ़ एक ठगी है। चुनाव के ठीक एक दिन बाद द्वारा यह फ़ैसला लेना सरकार की शातिराना नीयत को दिखाता है।
कोई टिप्पणी नहीं