इटली में महाकुंभ मेला 2024 और 27 जुलाई को वार्षिक विश्व शांति यज्ञ की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं।
इटली में महाकुंभ मेला 2024 और 27 जुलाई को वार्षिक विश्व शांति यज्ञ
भारतीय मूल के परिवारों द्वारा विशेष सहायता प्रदान की गई
( बटाला : अविनाश शर्मा, चरण सिंह )
इटली में रहने वाले भारतीय मूल के परिवारों द्वारा श्री ध्यानपुर धाम के पीठाधीश्वर देवाचार्य राम सुंदर दास महाराज जी के आशीर्वाद से श्री 1008 महामंडलेश्वर महंत श्री उत्तम गिरी जी महाराज की स्मृति में श्री बालाजी सनातनी महाकुंभ मेला 2024 एवं 27 जुलाई को मंदिर पाडोवा (इटली) में आयोजित होने वाले वार्षिक विश्व शांति यज्ञ की सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। पत्रकारों को जानकारी देते हुए इटली से आए आचार्य रमेस पाल शास्त्री और एनआरआई बलराज नाथ जोसी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी इटली समेत विभिन्न देशों में रहने वाले भारतीय मूल के परिवारों के सहयोग से महाकुंभ मेला 2024 और वार्षिक विश्व शांति यज्ञ का 27 जुलाई को धूमधाम से आयोजित किया जा रहा है। जिसमें श्री पंडोरी धाम से महंत रघबीर दास जी महाराज विशेष रूप से पहुंच रहे हैं। इस अवसर पर आयोजित विशाल धार्मिक आयोजन के दौरान 27 जुलाई को शाम 4 से 6 बजे तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी| सात बजे हवन यज्ञ किया जाएगा। प्रसिद्ध भजन सम्राट स्वामी प्रकाश दास जी दादू पंथी का प्रवचन विशेष रूप से राजस्थान के लोगों द्वारा किया जाएगा और धार्मिक भजन गाए जाएंगे।
पूरण आहुति यज्ञ पूजन एवं भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा तथा देशी घी के लंगर लगाए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं