महिला एशिया कप 2024 में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को हराकर किया आगाज
महिला एशिया कप 2024 में भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को हराकर किया आगाज
पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर टूर्नामेंट की सही शुरुआत की, इस मैच में भारतीय महिला गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 108 पर ही समेट दिया। दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, श्रेयंका पाटिल और रेणुका सिंह ठाकुर की उमदा गेंदबाजी की हर कोई प्रशंसा कर रहा है
तो वहीं भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर महिला टी20 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराने के बाद कहा कि उनके गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाजों ने अपना काम बखूबी किया। हमारी गेंदबाजों और सलामी बल्लेबाजों ने अपना काम किया। पहला मैच हमेशा ही दबाव भरा होता है क्योंकि आपको लय बनानी होती है। हमारी पूरी टीम अच्छा खेली। जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो हम जल्दी विकेट लेने के बारे में बात कर रहे थे। बल्लेबाजी में श्रेय स्मृति और शेफाली को जाता है। वही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतनी वाली दीप्ति शर्मा ने कहा की योजना के मुताबिक गेंदबाजी कर पाई जिससे मैं अच्छा महसूस कर रही हूं।
आपको बता दें कि श्रीलंका की मेजबानी में खेले जा रहे इस बार के महिला एशिया कप में हिमाचल प्रदेश की बेटी रेणुका सिंह ने अंतिम दो गेंदों पर दो विकेट झटके।
कोई टिप्पणी नहीं