सुंदरनगर में 22 से 25 जुलाई तक चलाया जाएगा सफाई अभियान - Smachar

Header Ads

Breaking News

सुंदरनगर में 22 से 25 जुलाई तक चलाया जाएगा सफाई अभियान

 सुंदरनगर में 22 से 25 जुलाई तक चलाया जाएगा सफाई अभियान



सुंदरनगर : खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर विवेक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड सुंदरनगर में 22 से 25 जुलाई तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। विकासखंड सुंदरनगर की विभिन्न पंचायतों के चिन्हित हॉटस्पॉट क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूह, महिला मंडल, युवक मंडल, पंचायत प्रतिनिधि तथा आम जनता के सहयोग से अभियान चलाया जाएगा। सफाई अभियान के दौरान एकत्रित कूड़े को 31 जुलाई को सलापड़ में बने हुए प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट में डिस्पोज किया जाएगा।

खंड विकास अधिकारी ने बताया कि 22 जुलाई को डैहर, सलापड़, सलापड़ कॉलोनी, खिलडा, वीणा, टिहरी, समौण, नालग, सेरीकोठी, भनवाड़, सलवाणा व 23 जुलाई को पौड़ाकोठी, मलोह, चमुखा, बायला, जरल, जांबला, बरतो, अरठी, कपाही, कलौहड व 24 जुलाई को जडो़ल, कांगू , बटवाडा़, ध्वाल और 25 जुलाई को बरोटी, चनोल, चूरड, कंदार, बोबर में सफाई अभियान चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सुंदरनगर में स्वच्छता और स्वच्छता की अद्भुतता को प्रोत्साहित करना है। इसके तहत लोगों को जागरूक भी किया जाएगा कि वे अपने घरों, सड़कों, और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखें। यह अभियान नहीं केवल जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए है, बल्कि स्वच्छता से जुड़ी बीमारियों को नियंत्रित करने में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

खंड विकास अधिकारी ने लोगों से इस सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया।

कोई टिप्पणी नहीं